IND vs BAN

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट खेले जाने है. पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान में खेला जायेगा. तो दूसरा कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिया के खेला जाना है. 19 सितम्बर से शुरू हो रहे टेस्ट केवल बांग्लादेश ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 टेस्ट खेलना होगा. फिर भारत को ऑस्ट्रेलिया भी टेस्ट खेलने जाना है. ऐसे में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी को आराम देकर बाकी सभी खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी से अपनी फिटनेश और फॉर्म को साबित करना होगा. इस टूर्नामेंट में ही भारत के एक ऐसे खिलाड़ी की टीम में वापसी हो रही है जिसके आगे गेंदबाज पानी भरते है.

टीम इंडिया में लौट आया सबसे खूंखार खिलाड़ी

दलीप ट्रॉफी का घरेलु मुकाबला चल रहा है. आज इंडिया ए और इंडिया बी के बीच घमासान हुआ और इंडिया बी ने यह मैच 76 रन से जीत लिया. इंडिया बी अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेला जा रहा है. इस टीम में कई दिग्गज भरे हुए है लेकिन उसी में एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगभग टेस्ट में 634 दिन बाद वापसी करने वाला है. उसने इस घरेलु टूर्नामेंट में अपने बल्ले से सबके तोंते उड़ा दिए है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है.

दलीप ट्रॉफी में ठोका तूफानी अर्धशतक, कापेंगे विरोधी

ऋषभ पंत अपने एक्सीडेंट के बाद 634 दिन बाद टीम इंडिया में टेस्ट के स्क्वाड में वापसी कर सकते है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम में पंत को मौका मिलना तय है. उन्होंने दलीप ट्रॉफी  में रनों अपने बल्ले से टेस्ट में धुआधार पारी खेली. उन्हने दूसरी इनिंग में 47 गेंदों में 61 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के ठोके. यह छक्का कुलीप यादव के खिलाफ भी मारा.

ऋषभ पंत ने महज 34 गेंद में अर्धशतक ठोका . टेस्ट में यह उनका अंदाज सबसे अलग बनाता है. भारतीय टीम का यह खूंखार बल्लेबाज टी20 और वनडे में तो मौका मिला चुका. लेकिन अब लंबे समय बाद भारतीय टीम के लिए वह वापसी करने को तैयार है.

ALSO READ:IND vs SA: हार्दिक, बुमराह और गिल बाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है सूर्या की टीम इंडिया