45 दिनों के लंबे आराम के बाद भारतीय टीम (Team India) 19 सितंबर से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के जरिए अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) की शुरुआत करेगी, इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और फिर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, ये सभी मैच भारत में ही टीम इंडिया की मेजबानी में खेले जायेंगे.
इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 4 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दौरे पर जाना होगा. टीम इंडिया (Team India) को ये सभी 4 मैच साउथ अफ्रीका में खेलने हैं, ऐसे में भारतीय टीम एक मजबूत टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना चाहेगी. आइए देखते हैं कि भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किन खिलाड़ियों को इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ईशान किशन और वेंकटेश अय्यर की हो सकती है वापसी
भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के अनुसार अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है, नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोच बनने से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) के सामने शर्त रख दी थी कि टी20 से सभी सीनियर्स खिलाड़ियों की छुट्टी होगी, तो वहीं टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक नई टीम इंडिया (Team India) तैयार की जायेगी.
भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ इस टी20 सीरीज में एक मजबूत टीम चुनना चाहेगी, ऐसे में लंबे समय बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) जैसे टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
ईशान किशन इस दौरे पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, जिन्हें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. वहीं बतौर आलराउंडर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रियान पराग (Riyan Parag) को मौका दे सकते हैं.
नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है Team India में डेब्यू
नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका मिला था, लेकिन जिम्बाब्वे रवाना होने से पहले वो चोटिल हो गये और इसके बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को जिम्बाब्वे दौरे पर भेजने का फैसला किया. अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
वहीं टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को इस दौरे से आराम दिया जा सकता है, हार्दिक पंड्या अपनी फिटनेस की वजह से लगातार भारत के लिए नहीं खेल सके हैं ऐसे में उन्हें हर सीरीज के बाद आराम दिया जाता है. वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे अब तक मिले मौके भुनाने में असमर्थ रहे हैं ऐसे में उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India)
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद.