भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अभी हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से अपने नाम किया. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया, जहां रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के आलराउंडर प्रदर्शन के अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार अर्धशतकीय पारी एवं शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहला मैच 280 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया.
वहीं इसके बाद भारत (Team India) और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया, जहां जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रविचंद्रन अश्विन और यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने ये मैच सिर्फ ढ़ाई दिन में अपने नाम किया. अब भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसके लिए सम्भावित 16 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है, आइए जानते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिन 16 सदस्यीय टीम को जगह मिल सकती है, उसमे अधिकतर खिलाड़ी बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे खिलाड़ी होंगे, वहीं टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इनमे भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम सबसे उपर रह सकता है.
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहद खराब रहा था, मोहम्मद सिराज को पुरे सीरीज में सिर्फ 4 विकेट मिले थे, जिसमे पहले टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट तो वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट मोहम्मद सिराज को प्राप्त हुए थे. मोहम्मद सिराज की जगह लंबे समय बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) खेलते हुए दिख सकते हैं.
इसके अलावा इस लिस्ट से यश दयाल (Yash Dayal) का नाम भी कट सकता है. यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका तो मिला था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नही मिला था. अब रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है, क्योंकि अर्शदीप सिंह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन को यशस्वी जायसवाल की जगह मिल सकता है मौका
बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम इंडिया (Team India) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है और अपने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में अजित अगरकर की अगुवाई में इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर ओपनर टीम में मौका मिल सकता है.
यशस्वी जायसवाल टी20 विश्व कप के बाद से ही लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. टीम इंडिया, बतौर ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकती है.