Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां टी20 मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वहां पहुंच चुकी हैं. भारतीय टीम (Team India) के कोच ने इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस बात की पुष्टि की है कि चौथे टी20 मैच में चोट की वजह से बाहर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है.
भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने इस मैच से पहले बात की है और इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय टीम में ईशान किशन की वापसी हो सकती है, वहीं उनके वापसी के बाद 1 खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा.
Team India के कोच ने ईशान किशन पर कही ये बात
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 5वें टी20 मैच से पहले टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को प्रेस कांफ्रेंस के लिए भेजा. बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से इस दौरान ये पूछा गया कि चौथे टी20 मैच में निगल की वजह से बाहर बैठे ईशान किशन की क्या टीम इंडिया (Team India) में वापसी होगी? इस पर भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि
“संभव है कि वो खेलते हुए नजर आए. मौजूदा समय में मुझे ये पता है. फिजियो यहां अभ्यास के लिए हैं. ऐसे में फिजियो फैसला करेंगे. हालांकि, चांस बहुत ज्यादा है.”
ईशान किशन की बल्लेबाजी पर बात करते हुए भारतीय टीम के कोच ने कहा कि
“जब-जब ईशान किशन को मौका मिलता है, तो हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं. कई बार विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौके नहीं मिलते हैं. हालांकि, जब भी किशन खेले हैं, उन्होंने निराश नहीं किया है. उन दो पारियों में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वो काफी शानदार था, क्योंकि पावरप्ले में आप इस तरह से खेलने वाले प्लेयर की तलाश में होते हैं.”
ईशान किशन हुए शामिल तो कौन होगा Team India से बाहर
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी के बाद कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया में उनकी वजह से बाहर होगा. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन को बाहर करके उनकी जगह पर एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाया था, चोटिल ईशान किशन की जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया था.
अब अगर ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी होती है, तो ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.
