Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए सभी देशों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. सभी देशों के पास 7 जनवरी तक टीम का ऐलान करने का मौका है, अब तक श्रीलंका, भारत, अफगानिस्तान, ओमान और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
हालांकि अब बाकी देशों के पास 7 जनवरी तक अपने टीम का ऐलान करना है, वहीं जिन देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, उन देशों को 7 जनवरी तक अपनी टीम बदलने का मौका होगा.
Team India कर सकती है 1 बदलाव
भारतीय टीम (Team India) वैसे तो टी20 विश्व कप 2026 के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है. हालांकि टीम के पास हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के रूप में 2 तेज गेंदबाजी आलराउंडर मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम हर्षित राणा की जगह एक अनुभवी तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है, जो बैकअप के तौर पर टीम इंडिया में नजर आ सकता है.
हर्षित राणा की जगह मोहम्मद शमी सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. मोहम्मद शमी ने अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी ने 7 मैचों ए 8.90 की इकॉनमी और 14.93 की औसत से 16 विकेट झटके हैं, इस दौरान मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.
बीसीसीआई नही करती है कभी बड़ा बदलाव
बीसीसीआई कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी टीम में बदलाव नही करती है. ऐसे में ये मुश्किल है कि इस बार भी टीम इंडिया (Team India) में कोई बदलाव होगा. बीसीसीआई जिस टीम का चुनाव पहली बार करती है, उसी टीम के साथ आईसीसी और एसीसी इवेंट खेलती है. हालांकि इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
भारतीय टीम वैसे काफी मजबूत है और टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया प्लेइंग 11 से वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, ईशान किशन और हर्षित राणा को टीम इंडिया से बाहर रख सकती है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
