IND-vs-ZIM Team India Champions

Team India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम टी20 मैच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जहां टॉस जीतकर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने 167 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में 125 रनों पर आलआउट कर दिया.

Team India का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप, चमके संजू सैमसन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए आज भी पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने किया. हालांकि आज भारत की शुरुआत बेहद खराब रही यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा. यशस्वी जायसवाल आज 5 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी को संभाला, लेकिन ये दोनों भी आज कुछ खास नहीं कर सके. शुभमन गिल ने जहां आज 14 गेंदों में 13 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली.

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद संजू सैमसन ने भारतीय पारी को एक छोर से संभाला और उन्होंने 45 गेंदों में 58 रन बनाए, उनका साथ दिया रियान पराग और शिवम दुबे ने रियान पराग ने जहां 24 गेंदों में 22 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 12 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं रिंकू सिंह ने आज 9 गेंदों में 11 रन बनाए.

मुकेश कुमार के सामने बेबस दिखी जिम्बाब्वे की टीम

भारतीय टीम (Team India) जब गेंदबाजी करने उतरी तो मुकेश कुमार और शिवम दुबे के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की टीम को नियमित अंतराल पर झटके दिए जिसकी वजह से टीम 18.3 ओवर में ही सिमट गई. जिम्बाब्वे को पहले झटका मुकेश कुमार ने दिया उन्होंने वेस्ली मधेवेरे को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया.

इसके बाद ब्रायन बेनेट ने 10 रन, तादिवानाशे मारुमनी ने 27 रन, डायोन मायर्स ने 34 रन, कप्‍तान सिकंदर रजा ने 8, जॉनाथन कैंपबेल ने 4, क्लाइव मदांडे ने 1, ब्रैंडन मावुता ने 4 और फराज अकरम ने 27 रन बनाए. इसके अलावा रिचर्ड नगारवा गोल्‍डन डक का शिकार हुए। ब्लेसिंग मुजरबानी 1 रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 125 रनों पर आलआउट हो गई.

मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो वहीं शिवम दुबे ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिले.

भारतीय टीम के जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा के अलावा शिवम दुबे की जगह पक्की हो गई है. वहीं शुभमन गिल भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

ALSO READ: “पहले देश के लिए खेलो और फिर जान बचे तो….” टीम इंडिया का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने टेस्ट न खेलने पर हार्दिक पंड्या को लगाई फटकार, कही ये बात