Posted inक्रिकेट, न्यूज

क्विंटन डी कॉक और डेवाल्ड ब्रेविस ने तो हरा ही दिया था फिर 10वें ओवर में सूर्यकुमार यादव की इस रणनीति से जीता भारत

IND vs SA Team India BCCI SKY
क्विंटन डी कॉक और डेवाल्ड ब्रेविस ने तो हरा ही दिया था फिर 10वें ओवर में सूर्यकुमार यादव की इस रणनीति से जीता भारत

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम टी20 मैच खेला गया. इससे पहले खेले गए 4 मैचों में से पहले और तीसरे मैच को टीम इंडिया (Team India) ने जीता हुआ था, वहीं दूसरे मैच को साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने अपने नाम किया था, जबकि चौथा मैच लखनऊ में खराब मौसम और धुंध की वजह से रद्द हुआ था.

आज के मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने 231 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम

सूर्यकुमार यादव को छोड़ Team India के हर बल्लेबाज ने की रनों की बारिश

भारत (Team India) के लिए आज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी की शुरुआत की, इन दोनों बल्लेबाजों ने आज ताबड़तोड़ रन बनाए. पहले विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने 63 रनों की साझेदारी की इस दौरान अभिषेक शर्मा सिर्फ 21 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई.

भारत (Team India) को दूसरा झटका संजू सैमसन के रूप में लगा वो 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज भी निराश किया और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने, उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया. हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने तेजी से रन बनाना शुरू किया.

इन दोनों के बीच सिर्फ 44 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी हुई थी. इस दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 25 गेंदों में 63 रन बनाए. वहीं इसके बाद आने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) 3 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) बिना कोई गेंद खेले नाबाद लौटे. हालांकि इससे पहले अंतिम ओवर में तिलक वर्मा 42 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए. भारतीय टीम (Team India) निर्धारित 20 ओवरों में 231 रन बनाने में सफल रही.

साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने 2 और जॉर्ज लिंडे एवं ओटनील बार्टमैन ने 1-1 विकेट झटके.

क्विंटन डी कॉक और डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका को दी तेज शुरुआत

साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की, रीजा आज फॉर्म में नही दिखे और 12 गेंदों में 13 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने, इस दौरान शिवम दुबे ने कमाल का कैच लपका. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और डेवाल्ड ब्रेविस ने भारत को परेशान किया. इन दोनों ने 10 ओवर में भारत के सामने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 118 रन बना डाला.

हालांकि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रणनीति बनाई और टीम को बताया, ड्रिंक के बाद का पहला ओवर ही जसप्रीत बुमराह को सौंपा और उन्होंने क्विंटन डी कॉक को आउट करके इस घातक हो रही जोड़ी को तोड़ा. क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 35 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए.

इसके बाद हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए आए और डेवाल्ड ब्रेविस के हाथो कैच कराकर भारत की परेशानी को खत्म किया, डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 1 ही ओवर में कप्तान एडेन मार्करम और डोनोवन फेरेरा को आउट कर साउथ अफ्रीका को बैकफूट पर खड़ा कर दिया.

इसके बाद जॉर्ज लिंडे और डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला, लेकिन वो भी सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को नहीं छु सका और भारतीय टीम ने 30 रनों से ये मैच जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया.

भारत (Team India) के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके, वहीं अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट झटके.

ALSO READ: आयुष म्हात्रे और वैभव का बल्ला रहा खामोस तो गरजा विहान और एरोन जॉर्ज का बल्ला, टीम इंडिया ने 8 विकेट से श्रीलंका को हरा 8वीं बार बनाया फाइनल में जगह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...