भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला गया. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी.
इसके बाद भारतीय टीम (Team India) इस लक्ष्य अ पीछा करने उतरी और 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया. भारत के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अर्द्धशतक जड़ा और नाबाद लौटे.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज
न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो पहले 2 ओवरों में टीम ने 2 विकेट गंवाया, पहले डेवोन कॉनवे और उसके बाद दूसरे ओवर में रचिन रविंद्र आउट हुए. वहीं भारत (Team India) को तीसरा सफलता 6वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन के बीच हुई.
इन दोनों बल्लेबाजो ने न्यूजीलैंड की टीम को 12 ओवर में 86 रनों तक पहुंचाया, लेकिन रवि बिश्नोई ने संजू सैमसन के हाथो आउट कराकर तोड़ा. ग्लेन फिलिप्स एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन अर्द्धशतक लगाने में नाकामयाब रहे. ग्लेन फिलिप्स को रवि बिश्नोई ने ईशान किशन के हाथो आउट कराया वो 48 रन बनाने में सफल रहे, वहीं मार्क चैपमैन ने 32 रन बनाए. इसके बाद कोई बल्लेबाज नही टिक सका. अंत में कप्तान मिचेल सैंटनर ने 27 और डेरिल मिचेल ने 14 रन बनाए. कीवी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 153 रन ही बना सकी.
भारत (Team India) के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 रवि बिश्नोई और हार्दिक पंड्या ने 2-2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट झटका.
Team India ने सिर्फ 10 ओवरों में खत्म किया मैच
भारतीय टीम (Team India) जब 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो संजू सैमसन पहली ही गेंद पर आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए आए. ईशान किशन और अभिषेक शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजो ने पहले ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की.
ईशान किशन ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बनाए. ईशान किशन, ईश सोढ़ी की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मार्क चैपमैन को थमा बैठे. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए. अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
अभिषेक शर्मा ने जहां 20 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 340 का था, अभिषेक शर्मा ने आज मात्र 14 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा और युवराज सिंह के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला और भारतीय टीम ने इस मैच को 10 ओवरों में 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
सूर्यकुमार यादव के इस मास्टर स्ट्रोक से जीता भारत
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान ने आज फिट होने के बावजूद अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 से बाहर करके जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई की एंट्री कराई, वहीं अर्शदीप सिंह को भी बाहर किया. इन दोनों गेंदबाजों ने आज बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड को झटके दिए और कोई भी साझेदारी नही पनपने दिया, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड ओ मात्र 153 रनों पर रोका और भारत इस मैच को सिर्फ 10 ओवरों म खत्म करने में सफल रहा.
