तिरुवनंतपुरम में आज भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मैच आज खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए आज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जहां शतक जड़ा, वहीं पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से अर्द्धशतक आया, इन दोनों के अलावा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का तूफ़ान भी देखने को मिला. भारतीय टीम (Team India) ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो शानदार शुरुआत की, आज फिन एलेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. हालांकि इसके बाद कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका और न्यूजीलैंड को भारत के सामने 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ईशान किशन के शतक में उड़ी कीवी टीम
भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहला विकेट संजू सैमसन (Sanju Samson) का गंवाया. संजू सैमसन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए. इसके बाद ईशान किशन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 गेंदों में 137 रनों की साझेदारी की और मैच भारत (Team India) के पक्ष में खिंच लिया.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव 30 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली, वहीं ईशान किशन ने अपना पहला टी20 शतक लगाया, ईशान किशन ने 43 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्के की मदद से 103 रन बनाए. अंत में हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 271 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने 2 और मिचेल सैंटनर, काइल जैमिसन और जैकब डफी को 1-1 विकेट मिला.
फिन एलेन ने Team India को हरा ही दिया था, लेकिन गौतम गंभीर की रणनीति ने बदला मैच
न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो टिम साइफर्ट जल्दी चलते बने, लेकिन इसके बाद फिन एलेन और रचिन रविंद्र ने भारत को परेशान किया, दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. न्यूजीलैंड की टीम में 9 ओवर में 117 रन बना लिए थे. भारतीय टीम मैच से बाहर हो चुकी थी और न्यूजीलैंड की टीम 10 ओवरों में 132 रन बना चुकी थी. फिन एलेन ने अकेले ही 38 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 80 रन बनाए.
ड्रिंक ब्रेक में कोच गौतम गंभीर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से कुछ कहा और इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई, न्यूजीलैंड की टीम 9 ओवरों में 117 रन बना चुकी थी और सिर्फ 2 विकेट गंवाया था, लेकिन टीम इंडिया ने इसके बाद ड्रिंक के बाद वापसी की और मात्र 19.4 ओवरों में मात्र 225 रनों पर आलआउट कर दिया. अंत में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए, वहीं अंत में ईश सोढ़ी ने 15 गेंदों में 33 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम 225 रन बनाने में सफल रही.
भारत (Team India) के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिया, वहीं अक्षर पटेल ने 3 तो रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट झटका.
