भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए.
भारतीय टीम (Team India) जब 301 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत बेहद खराब रही, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ 26 रन बनाकर 39 रनों के स्कोर पर आउट हुए, विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर भारत को 200 के पार कराया और अंत में केएल राहुल (KL Rahul) और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 29-29 रनों की पारी खेलकर भारत (Team India) को 6 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दिला दी.
न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों ने लगाया अर्द्धशतक
न्यूजीलैंड की टीम ने काफी शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की, न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक लगाया. डेवोन कॉनवे ने जहां 67 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए, वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने 69 गेंदों में 8 चौके की मदद से 62 रन बनाए.
इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाते नजर आई, लेकिन डेरिल मिचेल ने अपने अनुभव का मुजाहरा पेश किया एवं 1 छोर से 84 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की टीम को 300 रनों तक पहुँचाने में मदद की. न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए.
भारत (Team India) के लिए मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके, वहीं कुलदीप यादव को 1 विकेट हासिल हुआ, जबकि 1 बल्लेबाज को श्रेयस अय्यर ने शानदार थ्रो की बदौलत पवेलियन की राह दिखाई.
शानदार शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड के सामने अंत में लड़खड़ाई टीम इंडिया
भारतीय टीम (Team India) जब 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम इंडिया को पहला झटका पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो 26 रन बनाकर आउट हुए, उस समय तक टीम का स्कोर सिर्फ 39 रनों का था. इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए और कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 118 रनों की साझेदारी की, कप्तान शुभमन गिल 71 गेंदों में 56 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए.
वहीं विराट कोहली ने इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. इन दोनों ने टीम इंडिया को 200 रनों के पारी पहुंचाया. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 77 रनों की साझेदारी की, विराट कोहली थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और 91 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं कुछ गेंदों के बाद श्रेयस अय्यर भी 47 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम के आलराउंडर रविंद्र जडेजा कुछ खास नही कर सके, लेकिन केएल राहुल और हर्षित राणा ने भारत की उम्मीद को बनाए रखा, केएल राहुल एक छोर पर खड़े थे, जबकि हर्षित राणा दूसरे छोर से तेज बल्लेबाजी कर रहे थे, हर्षित राणा ने 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद चोटिल वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए जो काफी दर्द में नजर आ रहे थे.
केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने अंत तक बल्लेबाजी की और भारत को 6 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट से जीत दिला दी, केएल राहुल ने अंतिम 3 गेंदों में 14 रन बनाए. केएल राहुल ने आज 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 7 गेंदों में 7 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं आदित्य अशोक और क्रिस्टियान क्लार्क ने 1-1 विकेट झटका.
काइल जैमीसन ने तो Team India को हरा ही दिया था, केएल राहुल और हर्षित राणा ने बदला मैच
भारतीय टीम (Team India) एक समय इस मैच में जीत के बेहद करीब थी, लेकिन काइल जैमीसन ने मैच को पलट दिया. अपने अंतिम 2 ओवरों में काइल जैमीसन ने भारत को तगड़े झटके दिए, काइल जैमीसन ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा को आउट करके भारत को मैच से बाहर कर दिया था, लेकिन हर्षित राणा और केएल राहुल ने 29-29 रनों की पारी खेलकर भारत (Team India) को 6 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट से जीत दिला दी.
