Posted inक्रिकेट, न्यूज

150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बावजूद गिल के साथ बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी, अजित अगरकर ने किया खेला

Ajit Agarkar Shubman Gill Team India
150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बावजूद गिल के साथ बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी, अजित अगरकर ने किया खेला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने कई बदलाव किए हैं. भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है.

शुभमन गिल के अलावा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजित अगरकर ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया है, जो 150 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहा था.

जितेश शर्मा बने ईशान किशन के लिए बलि का बकरा

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में अक्टूबर 2024 में भारतीय टीम (Team India) के लिए अपना डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने अपना अंतिम मैच कल रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जितेश शर्मा को इस दौरान अंतिम मैच में बल्लेबाजी का मौका नही मिला, हालांकि इस खिलाड़ी को अब तक जीतने मौके मिले उन्होंने भुनाया, लेकिन अचानक उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.

जितेश शर्मा ने अब तक 16 मैचों की 12 पारियों में 18 के औसत और 151.41 के स्‍ट्राइक रेट के साथ 162 रन बना चुके हैं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 35 रन है. अब जितेश शर्मा को अचानक बाहर करके टीम इंडिया में ईशान किशन को मौका दिया गया है.

ईशान किशन को मिला Team India में मौका

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक समय भारतीय टीम (Team India) के सबसे घातक बल्लेबाज थे, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ा था. ईशान किशन को राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. अब ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है.

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों की बारिश की और झारखंड को ट्रॉफी जिताया था. ईशान किशन ने 10 मैचों की 10 पारियों में 57.44 के औसत और 197.33 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 517 रन बनाए और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका अदा की.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: ईशान और रिंकू को मौका, गिल बाहर, बदल गया उपकप्तान, टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...