मौजूदा समय में जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें तीसरे मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 290 रन लगा दिए हैं। अभी क्रिज पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) मौजूद हैं, जो कि टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं।
वहीं दूसरी और इंडिया टीम भी इंग्लैंड (England Cricket Team) के दौरे पर युथ टेस्ट सीरीज का आगाज कर चुकी है, जिसका पहला मुकाबला बकिंघम के मैदान में खेला जा रहा है।
इस खिलाड़ी में सौंपी गई यूथ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की कमान
इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की कमान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के हाथों में सौंपी गई है। आयुष म्हात्रे कि कप्तानी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम वनडे सीरीज में खिताब अपने नाम कर चुकी है। इसी के चलते बोर्ड ने एक बार फिर से आयुष म्हात्रे के हाथों में ही टीम कि कमान सौंपी है। इसके बाद पहले दिन की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।
वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे वनडे सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, लेकिन वह वनडे सीरीज में काफी विस्फोटक और कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए आपको भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं, इन टेस्ट मैचों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
आयुष म्हात्रे ने जड़ा Team India के लिए शतक
यूथ टेस्ट सीरीज के मुकाबले की बात करें तो इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया खिलाड़ी ने पहले मैच में 115 गेंदों में 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली और सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है।
आयुष म्हात्रे ने अपने इस पारी में दो छक्के और 14 चौक भी जड़े। यही खिलाड़ी वनडे सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे थे। लेकिन अब टेस्ट सीरीज में उन्होंने सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
वैभव सूर्यवंशी हो रहे फ्लॉप
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। इसी के साथ ही सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज किया था और सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज कर दिया था। लेकिन टेस्ट सीरीज में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से 3 चौके तो जड़े। लेकिन फिर अपना विकेट गंवा बैठे।
विहान मल्होत्रा बने Team India का बड़ा सहारा
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विहान मल्होत्रा ने 99 गेंद में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 217 रन लगा दिए हैं। अब आगे देखना होगा कि वह सूर्यवंशी इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन दिखा पाते हैं या फिर फ्लॉप साबित होते हैं।