इंग्लैंड (England) दौरे के लिए BCCI की ओर से टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड( Board) की ओर से इस टीम में 18 सदस्यों को टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में आईपीएल (IPL) में पीली जर्सी यानी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के 5 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
सबसे खास बात ये है कि इस दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट क्रिकेट में नया कप्तान मिलने वाला है. इंग्लैंड (England) दौरे में टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहा है.
चेन्नई के 5 खिलाड़ियों को मिली England दौरे में मिली जगहः
बता दें कि इस टीम में लंबे समय के बाद एक ऐसे धाकड़ बल्लेबाज की वापसी हुई है. इस टीम में काफी लंबे अंतराल से टीम से बाहर चल रहे करूण नायर की वापसी हुई है. उन्हें इंडिया ए टीम में मौका मिला है. करूण नायर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. करूण के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने टीम के लिए 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7 पारियों में 62.33 की बेहतरीन औसत से 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है.
इंग्लैंड (England) दौरे पर इंडिया ए की टीम का ऐलानः
अभिमन्यु ईश्वरन(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करूण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे सरीखे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.
इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के साथ मैच खेलने हैं इस मैच में अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी.