भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया की कमान एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें जगह सिर्फ फिटनेस के आधार पर ही दिया जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को लेकर पहले ही साफ कर दिया है कि सिर्फ फिट होने पर उन्हें मौका दिया जाएगा.
बीसीसीआई ने अपनी वनडे टीम से एक बार फिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम इंडिया (Team India) से दूर रखा है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी इस सीरीज से आराम दिया है.
भारत और न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज का शेड्यूल आ गया है. इस सीरीज का पहला वनडे मैच 11 जनवरी को बडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन में खेला जाएगा. वहीं तीसरा और अंतिम वनडे मैच 18 जनवरी को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ी जो सिर्फ इसी फ़ॉर्मेट में खेलते हैं, वो खेलते नजर आने वाले हैं. बीसीसीआई ने इसके साथ ही इस सीरीज के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल किया है.
इन गेंदबाजों को Team India में मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया गया है, क्योंकि इसके बाद भारत को टी20 सीरीज खेलनी है एवं आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 भी फरवरी में शुरू होगा, ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज से इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दे रखा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह को बतौर गेंदबाज टीम में शामिल किया गया है.
🚨 News 🚨
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/8Qp2WXPS5P
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
