भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ, वहीं बाकी के 2 मैचों में से एक में भारत ने जीत हासिल की, जबकि दूसरे मैच को टीम इंडिया (Team India) ने अपने नाम किया. ऐसे में 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है.
अब इस सीरीज में सिर्फ 2 मैच और खेले जाने हैं. इन 2 मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) में बदलाव किया गया है, कुछ खिलाड़ियों को वापस भारत भेज दिया गया है, वहीं कुछ खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
कुलदीप यादव हुए रिलीज तो नीतीश रेड्डी की हुई वापसी
भारतीय टीम (Team India) में बाकी 2 टी20 मैचों के लिए 2 बदलाव किए गये हैं. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बाकी के बचे 2 मैचों से रिलीज कर वापस भारत भेज दिया गया है. कुलदीप यादव को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम मैनजेमेंट के कहने पर रिलीज कर वापस भेज दिया है, जिसके बाद अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए का दूसरे मैच में हिस्सा होंगे.
भारतीय टीम के कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज से पहले इस वजह से मौका दिया है, कि वो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत जाकर अपनी लय हासिल कर सकें. भारतीय टीम इस बार हर हाल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल (ICC World Test Championship 2025-27 Final) में अपनी जगह पक्की कर सके.
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी की चौथे और 5वें टी20 के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है, दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे वनडे के साथ-साथ शुरुआती 3 टी20 मैचों से बाहर हो गए थे. अब कुलदीप यादव के बाहर होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी की टीम इंडिया में बाकी बचे 2 टी20 मैचों के लिए वापसी हुई है.
कुलदीप यादव को नही मिला था तीसरे टी20 में मौका, नीतीश भी बैठेंगे बाहर
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नही मिला था. कुलदीप यादव दूसरे टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी चटकाया था. हालांकि तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने हर्षित राणा (Harshit Rana) को बाहर किया और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया, ऐसे में टीम इंडिया को बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करना था.
इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया था. अब बात करें नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की तो उन्हें भी मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि अब इस सीरीज 2 मैच बचे हैं और सीरीज जीतने के लिए दोनों ही मैचों में हर हाल में जीत हासिल करना होगा. ऐसे में भारतीय टीम (Team India) तीसरा टी20 जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नही करेगी.
बाकी बचे 2 टी20 मैचों के लिए Team India
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
