Champions Trophy 2025 Team India Divyang
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका, ये हैं भारत के कप्तान और उपकप्तान

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया है. 2019 के बाद ये दूसरा मौका है, जब इन खिलाड़ियों के लिए इस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका के पास है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जनवरी से हो रही है. जहां भारतीय टीम (Team India) का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम से होगा.

भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है, इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है. इस टीम की कमान विक्रांत रविंद्र केनी को सौंपी गई है, तो टीम का उप कप्तान रविंद्र गोपीनाथ सैंटे को बनाया गया है.

जयपुर में ट्रेनिंग के बाद हुआ Team India का ऐलान

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयन पैनल ने मुख्य कोच रोहित जलानी (Rohit Jalani) के नेतृत्व में जयपुर में ट्रेनिंग शिविर के बाद टीम का चयन किया. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के चयन के बाद जलानी ने कहा कि

“यह संतुलित टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने के लिए तैयार है.”

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल (India schedule)

  • 12 जनवरी, 2:00 pm, भारत vs पाकिस्तान
  • 13 जनवरी 9:00 am, भारत vs इंग्लैंड
  • 15 जनवरी, 1:00 pm, भारत vs श्रीलंका
  • 16 जनवरी, 1:00 pm, भारत vs पाकिस्तान
  • 18 जनवरी, 9:00 am, भारत vs इंग्लैंड
  • 19 जनवरी, 1:00 pm, भारत vs श्रीलंका
  • 21 जनवरी मेगा फाइनल

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दिव्यांग Team India

विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र.

ALSO READ: IND vs AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया में खली इन 4 खिलाड़ियों की कमी अगर टीम इंडिया में होते तो 4-0 से पक्की थी जीत