भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने एक बार फिर टीम इंडिया कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी है. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है, इसके साथ ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है.
इसके साथ ही एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) से पहले चोटिल हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है, वहीं इंडिया ए के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम इंडिया में बनाए रखा गया है.
जसप्रीत बुमराह की भी हुई Team India में वापसी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दोनों मैचों में खेलते नजर आए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया था. हालांकि अब टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई है. भारत को अपने ही घर में फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज में लगातार मौका दिया जा रहा है.
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) के सबसे घातक गेंदबाज हैं और टी20 विश्व कप में उनका खेलना तय है, इसी वजह से जसप्रीत बुमराह को लगातार वनडे में आराम देकर टी20 में मौका दिया जा रहा है.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced.
Details ▶️ https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
गौतम गंभीर और अगरकर के 3 पर्ची खिलाड़ियों को मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बिना मौका दिए बाहर कर दिया गया है, वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के 3 पर्ची खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) के लिए खराब प्रदर्शन के बावजूद जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम में बनाए रखा गया है.
वहीं वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और हर्षित राणा (Harshit Rana) को गौतम गंभीर का पसंदीदा माना जाता है और इन तीनो ही खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
