Team India: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) को ध्यान में रखते हुए सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी तैयारी को जोरों से करने में लग चुकी है। क्रिकेट की दुनिया में अलग-अलग देशों के बीच टी20 सीरीज की श्रृंखलाएं भी खेली जा रही है, तो वहीं भारत (Team India) को भी साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 5 मेचों की T20 सीरीज में भाग लेना है। जिसके लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का भी ऐलान किया जा चुका है।
टीम की कप्तानी जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंप गई है तो वहीं टीम इंडिया (Team India) में अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
सूर्या नहीं हार्दिक संभालेंगे Team India की कमान
भारतीय टीम (Team India) को इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पांड्या T20 में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
दरअसल सूर्या को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले आराम देना है। जिसके चलते बीसीसीआई के सिलेक्ट सूर्य की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India में शामिल होंगे रियान पराग
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में जहां ओपनिंग के तौर पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को जगह दी गई है तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को शामिल किया गया है।
हालांकि मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर को जगह दी गई है तो वही सीरीज में रियान पराग और प्रभसिमरन को भी मौका मिल सकता है।
बता दें कि पंजाब के साथ अच्छी परफॉर्मेंस के चलते प्रभसिमरन को बीसीसीआई इनाम के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में मौका दे सकती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 -09 दिसंबर, (बाराबती स्टेडियम, कटक)
दूसरा टी20-11 दिसंबर, (महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़)
तीसरा टी20-14 दिसंबर, (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला)
चौथा टी20- 17 दिसंबर, (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ)
पांचवां टी20-19 दिसंबर, (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या(कप्तान), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी