भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल इस सत्र में काफी व्यस्त रहने वाला है. भारतीय टीम ने अभी हाल ही में एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) जीता है, वहीं इसके बाद अब टीम वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरा करना है, जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं.
भारतीय टीम (Team India) ने अभी तक इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान तो नही किया है, लेकिन इस सीरीज के लिए सम्भावित टीम इंडिया की बात करें तो 16 खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) इस सीरीज के लिए इंग्लैंड भेज सकती है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में रहने वाली है. आइए नजर डालते हैं इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की सम्भावित टीम पर.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रेयस और पंत की हो सकती है Team India में वापसी
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में मौका नही मिला था. भारतीय टीम के ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के हाथो में थी. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ पंत चोट की वजह से एशिया कप 2025 का हिस्सा नही बने थे, लेकिन अगले महीने तक वो फिट हो सकते हैं और उसके बाद टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम में उनकी वापसी हो सकती है. भारतीय टीम चोट की वजह से एशिया कप में अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ मैदान में नही उतर सकी थी.
हार्दिक पंड्या की होगी चोट से वापसी
एशिया कप 2025 के फाइनल में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, ऐसे में वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच का हिस्सा नही थे. हालांकि इस महीने के अंत तक वो मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं. वहीं इंग्लैंड के साथ ये सीरीज अगले साल जुलाई में खेला जाना है, ऐसे में हार्दिक पंड्या उस समय तक पूरी तरह से फिट रहेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच इस टी20 सीरीज का पहला मैच 1 साल बाद 1 जुलाई 2026 से खेली जाएगी, वहीं इस सीरीज का पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा मैच 4 जुलाई 2026 को मैनचेस्टर में आयोजित होगा. वहीं तीसरा मैच 7 जुलाई नॉर्टिंघम, चौथा मैच 9 जुलाई को ब्रिस्टल और पांचवां टेस्ट मैच 11 जुलाई को साउथेम्प्टन में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.