Team India Afghanistan

भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में दुनिया की सबसे मजबूत टीम है. हर देश भारत के खिलाफ खेलना चाहता है. अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) को टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मदद की है, अगर किसी देश के बोर्ड को पैसे की जरूरत हो तो वो भारत के साथ मैच खेलना चाहता है. अफगानिस्तान की टीम तो भारत को अपना दूसरा घर मानती है. ऐसे में अफगानिस्तान की मदद के लिए टीम इंडिया और बीसीसीआई (BCCI) हमेशा आगे रहती है.

अब अफगानिस्तान की टीम ने बीसीसीआई से 1 अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेलने का अनुरोध किया है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) का हिस्सा नही होगा, इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना चाहती है, जिसके लिए बीसीसीआई ने हामी भर दी है. ये सीरीज जून 2026 में खेला जायेगा.

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी, तो पंत के हिस्से आ सकती है उपकप्तानी

भारतीय टीम (Team India) को 2027 में आईसीसी विश्व कप खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है. वहीं ऋषभ पंत को भारतीय टीम (Team India) का उपकप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है.

इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, वहीं इन खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज भी खेलना है, ऐसे में उन्हें आराम दिया जाना बेहद जरूरी है. शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं, अब तक उन्होंने भारत के लिए वनडे डेब्यू नही किया है.

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की हो सकती है Team India में वापसी

भारतीय टीम (Team India) से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आईपीएल 2024 से पहले बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलने को कहा था, लेकिन इन्होने मना कर दिया, जिसके बाद गुस्से में बीसीसीआई ने इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ टीम इंडिया से बाहर कर दिया.

हालांकि अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से इनकी टीम इंडिया में वापसी होती दिख रही है, इन दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है, लेकिन उससे पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करना होगा. वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर भी बीसीसीआई मेहरबान होकर अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू का मौका दे सकती है.

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे के लिए सम्भावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव

ALSO READ: सरफराज खान और पृथ्वी शॉ की चमकेगी किस्मत IPL 2025 में खेलते आयेंगे नजर, मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड