Posted inक्रिकेट, न्यूज

नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और जितेश की छुट्टी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरिज के लिए बदली टीम इंडिया, इन 15 को मौका!

IND vs SA Team India BCCI Hardik Krunal
नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और जितेश की छुट्टी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरिज के लिए बदली टीम इंडिया, इन 15 को मौका!

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. जहां टीम इंडिया को 5 टी20 में से अब 2 मैच और खेलने बाकी हैं. भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैचों में सिर्फ 1 में जीत हासिल कर सकी है, वहीं 1 मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था.

इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को 5 मैचों की टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ खेलनी है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की मेजबानी करनी है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. हालांकि इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव इन 3 खिलाड़ियों को करेंगे Team India से बाहर

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब साउथ अफ्रीका सीरीज से कुछ बड़े और कठोर फैसले ले सकते हैं. भारत को अगले साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप 2026 खेलना है, ऐसे में टीम इंडिया एक मजबूत टीम के साथ साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज में खेल सकती है.

भारत के पास अपनी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की तैयारी के लिए अब कुल 12 मैच ही शेष हैं, जिसमे से 2 मैच ऑस्ट्रेलिया और बाकी के 10 मैचों में से 5 मैच साउथ अफ्रीका एवं 5 मैच इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ खेले जाने वाले हैं.

ऐसे में सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. सूर्यकुमार यादव, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से हर्षित राणा (Harshit Rana), जितेश शर्मा और नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

इन 3 खिलाड़ियों की होगी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम Team India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हर्षित राणा (Harshit Rana) की जगह बतौर आलराउंडर क्रुनाल पंड्या (Krunal Pandya) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, क्रुनाल ने आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को पहली बार आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जिताई थी. वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी अब फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं.

हार्दिक पंड्या की बात करें तो वो टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं और उनकी वापसी के बाद नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं तीसरा बदलाव जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के रूप में होगा और उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है.

अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन,वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ALSO READ: ऋषभ पंत, सरफराज खान और मोहम्मद शमी की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल, इन 15 को मौका!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...