Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से यह सीरीज गंवाना पड़ा. पर्थ में टीम इंडिया ने इस सीरीज की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से की थी लेकिन उसके बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत को एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा जिस कारण अब टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी.
यह सीरीज इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि 2014- 2015 के बाद भारत ने यह सीरीज नही गवांई है, जिसमें भारत के हार के कई अहम कारण रहे. कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन पर मैनेजमेंट का निर्भर रहना उन्हें भारी पड़ा जिस कारण अब इन खिलाड़ियों को दोबारा विदेशी दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा.
Team India: विदेशी दौरे पर नहीं जाएंगे ये खिलाड़ी
भारतीय टीम केवल बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी पूरी तरह फ्लॉप रही. पर्थ टेस्ट मिस करने वाले शुभमन गिल एडिलेड टेस्ट में शामिल हुए, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह विदेश में भारत (Team India) के लिए 13 मुकाबला खेलते हुए सिर्फ 649 रन बना पाए हैं. घर के बाहर वह बार-बार अपने बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं जिस कारण अब विदेशों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे.
वहीं दूसरी ओर घरेलू मैदान पर अच्छा करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. 80 टेस्ट खेल चुके रविंद्र जडेजा ने भारत के बाहर 29 टेस्ट के 49 पारियों में केवल 80 विकेट अपने नाम किए है वही बल्ले से 1268 रन बनाएं.
आकाशदीप की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के बाहर दो टेस्ट की चार पारियों में पांच विकेट लिए हैं. ऐसे में किसी भी तरह आगे मैनेजमेंट इन्हें मौके नहीं देना चाहेगी.
ये खिलाड़ी लेंगे जगह
इन खिलाड़ियों के लगातार खराब फार्म को देखते हुए अब अन्य खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और उनके अंदर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत नजर आती है. अगर गिल बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है.
वहीं आकाशदीप के जगह हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम (Team India) में वापसी हो सकती है. वहीं अगर जडेजा बाहर होते हैं तो उनके स्थान पर अक्षर पटेल या तनुश कोटियन को मैनेजमेंट आजमाने की कोशिश कर सकती है.