Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. अभी तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा तो नही हुई है, लेकिन इतना तो तय है कि न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहने वाले कुछ खिलाड़ी इस दौरे पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा नही होंगे.
वहीं कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. इसमें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम शामिल है. आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ क्या हो सकती है सम्भावित भारतीय टीम.
Team India से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह कप्तान, अभिमन्यु को मौका
रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरे के पहले 2 मैचों से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती 2 मैचों में से किसी 1 मैच से बाहर रहने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है, इसी वजह से रोहित शर्मा ने आराम लेने का फैसला किया है. अगर रोहित शर्मा शुरुआती मैचों से आराम लेते हैं, तो उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है.
वहीं रोहित शर्मा की जगह पर बैकअप ओपनर के रूप में अभिमन्यु इश्वरन को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. अभिमन्यु ने पिछले कुछ घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को मौका मिलना तय है.
शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी की हो सकती है Team India में वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले हार्दिक पंड्या को मौका मिलने की उम्मीद थी, क्योंकि कुछ समय पहले उन्हें लाल गेंद से अभ्यास करते हुए देखा गया था और ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि हार्दिक पंड्या घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले हैं और उसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
हालांकि हार्दिक पंड्या ने घरेलू टूर्नामेंट नही खेला, ऐसे में अब खबरों की मानें तो हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को बतौर आलराउंडर टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से चोट की वजह से बाहर हैं, उनकी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
इसके साथ ही केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय सम्भावित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप