इंडियन प्रीमियर लीग लगभग अपने अंतिम पड़ाव की तरफ आ चुकी है। इस लीग में कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन दिखाकर चारों तरफ अपने नाम का डंका बजाया है। हालांकि इसके तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है और दोनों टीमों के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है। लेकिन भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड ए के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। जिसको लेकर अभी तक तारीखों का ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन इस बीच टीम के सिलेक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में मिलेगा डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड ए और इंडिया ए के बीच होने वाले मुकाबले में आईपीएल में दमदार प्रदर्शन देने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का टीम में डेब्यू हो सकता है। वैभव ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंद में शतकीय पारी खेल न सिर्फ चारों तरफ प्रशंसा बटोरी। बल्कि बीसीसीआई का ध्यान भी यह खिलाड़ी अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहा है। वैभव ने अब तक तीन आईपीएल मुकाबले खेले हैं। जिसमें 50.33 की एवरेज और 215.71 का स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बनाए हैं।
आयुष म्हात्रे को भी मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए में चेन्नई के लिए धमाकेदार पारी खेलने वाले आयुष को भी मौका दिया जा सकता है। आयुष ने सीजन आईपीएल में काफी शानदार पारी खेली है। जिसको देख माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा सकता है। 16 साल के इस खिलाड़ी ने चेन्नई के लिए तीन मैच खेले हैं। और इस दौरान उन्होंने 23 की औसत के साथ रन बनाते हुए 69 रन बनाए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर आयुष को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलता है तो यह खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इंडिया ए की संभावित टीम
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे,अभिमन्यु ईश्वरन, साईं सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, पडिक्कल, रिंकू भूई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन, अभिषेक पोरल, मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दलाल, नवदीप सैनी, मानव सुधार।