Placeholder canvas

Mustard Oil: खुशखबरी! सरसों का तेल हुआ उम्मीद से ज्यादा सस्ता, दाम में आई भारी गिरावट, जानें नई कीमत

सरसों का तेल

Mustard Oil:आप लोग अच्छी तरीके से जानते हैं कि महंगाई आसमान छू रही है महंगाई के कारण आम आदमी के जेब का बजट गड़बड़ाने लगा है। देशभर में कोरोना वायरस के कहर के साथ-साथ महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। महंगाई की वजह से हर इंसान परेशान हो चुका है। पेट्रोल-डीजल की कीमत के साथ खाद्य पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खाद्य सामग्री में महंगाई की वजह से आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है, लेकिन एक राहत भरी खबर सामने आई है।

अब खाने के तेलों के दाम में थोड़ी नरमी देखने को जरूर मिली है, जिससे आम लोगों की जेब का बजट बिगड़ गया है। सरसों के तेल (Mustard Oil) में थोड़ी गिरावट आई है, अगर आप सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है कि क्योंकि सरसों का तेल हमारी खाद्य सामग्री में बहुत महत्वपूर्ण चीज है।

160 -170 रुपए प्रति किलो Mustard Oil

सरसों का तेल

महंगाई की वजह से हमें सबको काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है डीजल पेट्रोल तो महंगा हुआ ही है इसके साथ खाद्य सामग्री तो आसमान छू रही है लेकिन कुछ राहत की खबर सामने आई है। इस बीच अगर आप सरसों तेल के खरीदार हैं, तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है। सरसों तेल की कीमत में कुछ गिरावट दर्ज की गई।

नई कीमत के अनुसार सरसों का तेल (Mustard Oil) 160-170 रुपये प्रति किलो के बीच बेचा जा रहा है। यह एक राहत की खबर है।ग्राहकों के पास खरीदारी करने का यह अच्छा मौका है। अब जल्दी कीजिए देर मत कीजिए अब आप सरसों का तेल खरीद लीजिए ।

सरसों तेल (Mustard Oil) के दाम 30- 40 रुपए हुए कम

सरसों का तेल

अन्य तेल तिलहन में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई है उसके रेट वही है जो पहले थे सरसों का तेल सस्ता हुआ है। सामान्य कारोबार के बीच सोयाबीन तेल, सीपीओ, पामोलीन सहित बाकी सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। उच्चतम स्तर से सरसों (Mustard Oil) की कीमत करीब 30-40 रुपये कम है। इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी सरसों तेल के भाव भी आसमान छू रहे थे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के धुरिया में प्लांट वाले सोयाबीन दाना 6,625-6,650 रुपये क्विन्टल की कीमत पर खरीद रहे हैं। इससे सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में सुधार आया। खाद्य सामग्री में हम सबके लिए तेल बहुत आवश्यकता की सामग्री है, इसके भाव भी काफी तेज थे, जिसके कारण हर इंसान को दिक्कत होती थी हो सकता है कि सरसों के तेल में आगे भी चलकर गिरावट देखी जाए क्योंकि इस साल सरसा की पैदावार अच्छी हुई है।

मिल वालों को उठाना पड़ता है भारी नुकसान

सरसों का तेल

सोयाबीन के कारोबारियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है उनका कहना है कि मिल वालों का सोयाबीन का कारोबार बेपड़ता बैठता है।मिल वालों को सोयाबीन का कारोबार बेपड़ता बैठता है और बाजार में भाव पेराई की लागत से कहीं सस्ता होने से मिलों को पेराई के बाद तेल सस्ते में बेचने को बाध्य होना पड़ता है, जिससे मिल वालों को काफी नुकसान जिला पड़ता है। यानी मिल वालों, संयंत्रों, आयातकों सभी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके चलते यह बात काफी ध्यान देने वाली है इससे काफी नुकसान हो रहा है इस बात को लेकर ध्यान दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- GOLD PRICE: 7000 रूपये सस्ता मिल रहा है सोना, जल्दी खरीदें बढ़ने वाली है कीमत, जानिए क्या है नया भाव

सरकार को देना होगा ध्यान

सरसों का तेल

इन सबके लिए सरकार को ही अब ध्यान देना होगा अगर सरकार इस पर जरा सा ध्यान दे दे तो सब ठीक हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कि सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा कि अपनी खाद्य तेल जरुरतों के लिए 65 प्रतिशत आयात पर निर्भर देश के व्यापारियों और आयातकों को बेपड़ता भाव पर तेलों की बिक्री क्यों करनी पड़ रही है। उन्होंने लागत से कम भाव पर बिक्री करने की बाध्यता पर गौर करने का सरकार से अनुरोध किया और सरकार को इस बात को लेकर संज्ञान लेना चाहिए इससे मिल वालों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है आयातकों को भी ।

– मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840

– 1,965 रुपये प्रति टिन।

– सरसों तेल (Mustard Oil) दादरी- 16,600 रुपये प्रति क्विंटल।

– सरसों पक्की घानी

– 2,265 -2,590 रुपये प्रति टिन।

– सरसों कच्ची घानी- 2,645 – 2,755 रुपये प्रति टिन।

– तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200

इसे भी पढ़ें-GOLD PRICE: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानिए क्या है गोल्ड का नया रेट

MUSTARD OIL PRICE: सरसों तेल की कीमत में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं नये भाव

Mustard Oil Price

सरसों तेल की कीमत: सोना चांदी हो या घर के खाद्य पदार्थ लगातार इनके दामों में गिरावट आ रही है इसी बीच कोरोना के चलते आम आदमी को बड़ी राहत मिल रही है। आपको बता दें सरसों के तेल के दामों में 20 से ₹25 की गिरावट आई है जो तेल अभी तक 200 के दामों में बिक रहा था वही अब 170 के दामों में बिक रहा है। चुनाव के दौर में सभी चीज़ों के दामों में उतार चढ़ाव लगा हुआ है। सरकार भी जनता को लगातार राहत देने के नए-नए काम करने में लगी है।

सरसों तेल में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

sarso tel kimat

 बाजारों में मौजूदा समय में प्रति लीटर सरसों तेल की कीमत 175 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है। इसमें पी-मार्का, म्यूर, पतंजलि, इंजन व अन्य शामिल हैं। पहले 200-225 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। धनबाद के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों तेल के साथ लगभग हर प्रकार के खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

ALSO READ:IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर सिर्फ पानी पिलाते नजर आए ये 3 खिलाड़ी, Virat Kohli ने नहीं दिया एक भी मौका

धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा और झारखंड के अन्य जिलों में दुकानदारों के पास दाम कम होने से पहले के प्रिंट रेट का कोटा उपलब्ध है। ऐसे में कई दुकानदार फायदा उठाने के चक्कर में उसी दाम पर बेचकर लोगों को चूना लगाने की कोशिश में लगे हैं। सरसों तेल के दाम पिछले दिनों एकाएक बढ़ गए। इससे गृहणियों का बजट बिगड़ गया था।

रिफाइंड तेल हुए महंगे

soya-beans-refined-oil

रसाई चलाने की चिंता भी बढ़ने लगी थी। कई ग्राहकों ने बाजारों से तेल को लेना ही बंद कर दिया था। ज्यादातर खाने में सरसों का तेल प्रयोग किया जाता है। इसके दाम में आई कमी से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। सरसों का तेल कुछ दिनों पहले 190-220 रुपये लीटर बिक रहा था, उसकी कीमतों में बदलाव हुआ है। सरसों तेल की कीमत 175 से लेकर 180 रुपये के करीब बिक रहा है।

ALSO READ: भारतीय टीम को खलने लगी है ऑलराउंडर की कमी, ये चार धाकड़ खिलाड़ी टीम में जगह लेने को है तैयार

रिफाइंड तेल कीमत में भी बढ़ोतरी हुई थी, जो 150 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, पेट्रोल और डीजल के दामों में आई कमी का असर अब अन्य खाद्य वस्तुओं पर भी दिखने लगा है। साथ ही बता दे अलग अलग रिफाइंड ऑयल कई रेट में उपलब्ध है।