Placeholder canvas

टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद रणजी में जमकर बरसा ये भारतीय खिलाड़ी, 17 चौके और 2 छक्के ठोक, पेश की ऑस्ट्रेलिया दौरे की दावेदारी

ajinkaya rahane

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट में एक समय पर कप्तानी करके सीरीज जीता चुके खिलाड़ी को टीम से बाहर किया गया था, लेकिन अब अनुभवी खिलाड़ी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने मुंबई की कप्तानी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक ठोका है, जिसके बाद फैंस ने खिलाड़ी की काफी तारीफ की और खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं को जवाब दिया।

11 महीने से टीम इंडिया से बाहर है ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहकर सीरीज जीता चुके अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट से करीब 11 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं। ऐसी साल की शुरुआत यानी साल 2022 जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी से बुरी तरफ फ्लॉप होने के बाद अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया से बाहर किया गया था।

अजिंक्य रहाणे का फर्स्ट क्लास करियर का 38वां शतक

अजिंक्य रहाणे ने घरेलू टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से काफी कमाल किया है। रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने हैदराबाद के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास करियर का 38वां शतक बनाया। मैच में मुंबई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 436 रन बनाए हैं।

मौजूदा समय में मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए हैं। इसमें पृथ्वी शॉ 19 रन, यशस्वी जायसवाल 162 रन, सूर्यकुमार 90 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे 127 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इस समय खेल में उनका साथ सरफराज खान दे रहे हैं, जो 31 रन बनाकर नाबाद हैं।

Also Read: IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी के निशाने पर होंगे ये 3 खिलाड़ी, खरीद लिया तो CSK का चैम्पियन बनना तय!

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रहाणे ने ठोका दावा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2023 में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा पेश कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया फरवरी 2023 में भारत दौरे पर आएगी।

इस सीरीज में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9-13 फरवरी, नागपुर, दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है।

Also Read: IPL 2023: पिछले साल इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला था खरीददार इस बार आईपीएल ऑक्शन में लग सकती है करोड़ो की बोली

रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल

RICKY PONTING

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 को लेकर इसकी शुरुआत के पहले से ही कई भविष्यवाणी की जा चुकी है जो अब कहीं ना कहीं कई मौके पर सच होती नजर आ रही हैं. दरअसल सुपर 12 के आखिरी 6 मुकाबले बचे हुए हैं, जो बेहद ही रोमांचक होने वाले हैं क्योंकि इस मुकाबले के दम पर ही कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और किनका टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पत्ता कटेगा, यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा.

हालांकि अभी तक सेमीफाइनल के लिए किसी भी टीम में क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जो भविष्यवाणी की थी, वो अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं.

रिकी पोंटिंग ने कर दी थी भविष्यवाणी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि इस बार फाइनल में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. देखा जाए तो इस वक्त सेमीफाइनल में पहुंचने की राह ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है.

क्योंकि इस वक्त इस टीम का नेट रन रेट बेहद ही खराब चल रहा है जहां सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास बस एक आखरी दांव है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से मुकाबले को जीतना होगा तभी जाकर वह कुछ कमाल दिखा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा फाइनल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनलिस्ट को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा कि

“ईमानदारी से कहूं तो कौन जानता है कि मेलबर्न में कौन खेलने जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया एक रास्ता खोजेगा. दक्षिण काफी खतरनाक टीम है, लेकिन मैं कहूंगा जो मैंने शुरुआत में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का फाइनल मैच होगा. इसके अलावा आगे उन्होंने लिखा कि जितने भी बड़े गेम में मैं खेला, खासकर जब मैं ऑस्ट्रेलिया का कप्तान था.”

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि

“मैने लड़कों से कहा था इस पल को अपनाओ जैसा कि यह है. इसे अपने से दूर मत जाने दो. इसे किसी अन्य खेल की तरह मत समझो क्योंकि यह नहीं है, जितना अधिक आप अपने आप को और दूसरे को बता सकते हैं कि यह एक बड़ा खेल है तो आप कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और इससे आप को और बेहतर करने में मदद मिलेगी.”

ALSO READ: 6 6 6 6 श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली में निकाला विश्व कप टीम में मौका न मिलने का गुस्सा, ठोका तेज अर्द्धशतक

13 नवंबर को होगा फाइनल

इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है. इस वक्त एक तरफ टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री करेगी. वहीं दूसरी ओर आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का फाइनल नतीजा अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करेगा.

जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल के दौर में कौन सी टीम में अपने आप को बरकरार रखती हैं.

ALSO READ:IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा करेंगे बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत, दिग्गज की होगी टीम से छुट्टी