Placeholder canvas

IND vs SL: भारत से दो-दो हाथ करने को तैयार श्रीलंका ने टीम की घोषणा, अपने 3 अहम खिलाड़ियों को किया बाहर

SRI LANKA TEAM

ऑस्ट्रेलिया में 4-1 से टी20 सीरीज हारने के बाद अब श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) भारतीय दौरे पर आ गई. जहाँ पर टीम को 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. अब श्रीलंका के चयनकर्ताओ ने टी20 सीरीज के लिए टीम हुई घोषित. जहाँ पर 3 अहम खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं कुछ युवा खिलाड़ियो को टीम में मौका दिया जा रहा है.

SRI LANKA TEAM अब भारत दौरे के लिए हुई घोषित

SRI LANKA TEAM

लखनऊ से श्रीलंका के भारत दौरा शुरू होने वाला है. जहाँ पर टीम को पहला टी20 मैच खेलना है. जहाँ पर कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) पर अहम जिम्मेदारी दी गई है. जबकि टीम ने चरिथ अंसालका को उपकप्तान बनाया है. वहीं श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) में अनुभवी दिनेश चंडीमल और वांनिदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando), नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को चोट के चलते श्रीलंका वापस भेज दिया गया है.

वहीं बाकी खिलाड़ियो को भारतीय दौरे के लिए चुना गया है. नए खिलाड़ी आशियान डेनियल (Ashian Daniel) को अभी मंत्रालय से अप्रूवल का इंतजार है, जिसके बाद ही वो टीम से जुड़ सकेंगे. हालांकि अभी टेस्ट टीम घोषित नहीं की गई है. टीम में स्पिन गेंदबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है. पिछला सीरीज भारतीय टीम (INDIAN TEAM) श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) के खिलाफ हार गई थी. हालांकि उस समय टीम में लगभग सभी युवा खिलाड़ी ही शामिल थे.

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी20 टीम

SRI LANKA TEAM

दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणातिलाका, कमिल मिशारा, जनिथ लियान्गे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा, लहिरु कुमार, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीष तीक्षाना, जेफरी वेंडर्से, प्रवीण जयाविक्रमा और अशियान डेनियल.

टी20 मैचों की सीरीज: पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ, दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला, तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला

ALSO READ:IND vs WI: जब मैदान पर ही सुपरमैन बन गए ईशान किशन, गुस्से में आग बबूला हुए निकोलस पूरन