Placeholder canvas

RSA vs IND: KL RAHUL ने अफ्रीका में भारत को किया शर्मिंदा भड़के फैंस ने लगाई फटकार, हार के बाद भी इस भारतीय खिलाड़ी की हुई तारीफ

KL RAHUL

पार्ल के मैदान पर वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जहाँ पर भी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही ना सिर्फ टीम ने मैच गंवाया बल्कि टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी हार गई. इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) छाए रहे. वहीं केएल राहुल (KL RAHUL) की कप्तानी का फैंस ने जमकर मजाक उड़ाया.

SHARDUL THAKUR का दिखा जलवा तो वहीं ट्रोल हुए कप्तान KL RAHUL

SHARDUL THAKUR

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. जहाँ पर ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने 85 रन बनाए. जबकि केएल राहुल (KL RAHUL) ने 55 रन बनाए. अंत में शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने भी 40 रन जोड़े. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 50 ओवर में 287 रन बनाए. जिसके साथ ही तबरेज शम्सी ने 2 विकेट अपने नाम किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए जानेमन मलान ने 91 रनों की पारी खेली. जबकि क्विटंन डी कॉक ने भी 78 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. इसके साथ ही 2-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली. सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) का जलवा दिखा. वहीं केएल राहुल (KL RAHUL) के कप्तानी का फैंस ने जमकर मजाक उड़ाया.

ALSO READ: VIRAT KOHLI से पूरी तरह खफा हुई BCCI, अब पूर्व कप्तान की सैलरी में होगी भारी कटौती, जानिए वजह

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/the_memer_kid_/status/1484550088857108480?s=20

https://twitter.com/san_twit_zone/status/1484545984080523266?s=20

https://twitter.com/somnath20094585/status/1484545220142239746?s=20

https://twitter.com/AviShanti200/status/1484544908203819009?s=20

https://twitter.com/avraj1008/status/1484544062288203776?s=20

RSA vs IND: अकेले ऋषभ पंत बने भारतीय टीम के खेवनहार, सोशल मीडिया पर छा गए पंत, खूब ट्रोल हुए श्रेयस श्रेयस अय्यर

RSA vs IND

पार्ल में ही वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहाँ पर भारतीय टीम शानदार बल्लेबाजी नहीं कर सकी. लेकिन मैच में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत (RISHABH PANT) सोशल मीडिया पर छाए रहे. वहीं श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.

RISHABH PANT सोशल मीडिया पर छाए तो वहीं श्रेयस अय्यर हुए ट्रोल

RISHABH PANT

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) ने 29 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपना खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) ने 55 रन बनाए. वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने शानदार 85 रन बनाए. लेकिन श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

वहीं वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) ने 22 रन बनाए. जबकि अंत में ऑलरांउडर शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने नाबाद 40 रन बनाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 25 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 50 ओवर में 287 रन बनाए. अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 2 विकेट लिए. सोशल मीडिया पर जहाँ ऋषभ पंत (RISHABH PANT) का जलवा रहा तो वहीं श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) जमकर ट्रोल हुए.

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/ashutosh_sri8/status/1484489040388780032?s=20

https://twitter.com/TrentxRobboSZN/status/1484489546523836416?s=20

https://twitter.com/Diptiranjan_7/status/1484487741916135424?s=20

https://twitter.com/Hk18x/status/1484487487988797456?s=20

https://twitter.com/izy_fizi/status/1484488399524225025?s=20