Posted inक्रिकेट, न्यूज

T20 WORLD CUP 2026 में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा? हो गया ऐलान, संजू या पंत का नही है नाम

T20 WORLD CUP 2026 में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा? हो गया ऐलान, संजू या पंत का नही है नाम
T20 WORLD CUP 2026 में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा? हो गया ऐलान, संजू या पंत का नही है नाम

T20 WORLD CUP 2026: T20 WORLD CUP 2026 एशिया कप 2025 टी20 फ़ॉर्मेट खेला जाना है इसके लिए भारतीय  टीम ऐलान हो चुकी है. भारतीय टीम के तरफ से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आगाज करेगा. वही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. T20 WORLD CUP 2026 को देखते हुए यह टूर्नामेंट बेहद अहम है. चूकी यह टी20 में खेला जाना है और कुछ महीने बाद ही विश्वकप अगले साल खेलना है. ऐसे में विश्वकप को देखते हुए यह टीम बेहद अहम् है.

वही विकेटकीपिंग को लेकर चर्चा बेहद तेज हो रही है. दरअसल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा केएल राहुल यह खिलाड़ी विकेटकीपिंग के लिएय दावा ठोकते रहे है. आइये जानते है खुद क्रिकेट दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसकी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

T20 WORLD CUP 2026 में कौन होगा भारतीय टीम की विकेटकीपर

विश्वकप 2026 (T20 WORLD CUP 2026 ) के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड एशिया कप जैसा होगा या अलग यह देखेने वाली बात होगी. इस बीच आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी करते हुए बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपिंग के लिए नाम चुनते हुए सबको चौका दिए है. उन्होंने टी20 विश्वकप 2026 के लिए ना संजू सैमसन ना ही ऋषभ पंत बल्कि RCB के मैच विनर खिलाड़ी जितेश शर्मा को चुना है.

दरअसल, संजू सैमसन एशिया कप में हिस्सा है ऐसे में उनको प्लेइंग xi में जगह मिलेगी या नहीं देखने वाली बात होगी क्योकि ओपनिंग के गिल क एंट्री हो चुकी है. आकश चोपड़ा ने जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर के लिए भी यही वजह बतायी. उन्होंने कहा मिडिल आर्डर में उनसे बेहतरीन रिकॉर्ड किसी का भी नहीं है.

जितेश शर्मा को इस वजह से चुना विकेटकीपर

जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपिंग के लिए चुनने की वजह बता हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, “बात करते हैं उस खिलाड़ी को जो एशिया कप टीम में है और मुझे लगता है प्लेइंग इलेवन में खेलेगा. वह जितेश शर्मा है वह पहले से तीसरे नंबर खेला है उसे वह ओका नहीं मिलेगा. वही नंबर 7 पर बेहतरीन प्रदर्शन है.”

उन्होंने आगे कहा मिडिल ऑर्डर में उनका स्ट्राइक रेट 166 और औसत 28 का है। वह पहला बल्लेबाज़ है जिसका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है. इसलिए जब क्रम तैयार होगा. तो वह सबसे ऊपर जाएगा.”

ALSO READ:6 6 6 6 6 6 6 6 6…. नहीं थम रहा संजू सैमसन का तूफ़ान, 41 गेंद में ठोके 83 रन, लगातार चौथी पारी में मचाया कोहराम

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...