आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम को ड्राफ्ट कर लिया है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से शुरू होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को होना तय है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में श्रीलंका में खेलने वाली है, वहीं बाकि की टीमें भारत में खेलते नजर आने वाली हैं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए कप्तान और उप कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है.
अजित अगरकर ने इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई ने कप्तान की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपने का फैसला किया है. टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया. सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, उनकी कप्तानी में आज तक एक भी सीरीज नही हारी है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 में कुल 34 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 27 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 7 मैचों में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का टी20 में विनिंग परसेंटेज 84.40 प्रतिशत का है.
वहीं उपकप्तानी की बात करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill), टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम के उप कप्तान होंगे. शुभमन गिल को एशिया कप 2025 से टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी गई है. शुभमन गिल मौजूदा समय में भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान हैं. इसके बाद वो जल्द ही भारतीय टीम की टी20 फ़ॉर्मेट में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.
T20 World Cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
