ICC T20 WORLD CUP 2026 को लेकर क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी अपडेट सामने आ गयी है. जैसे जैसे टूर्नामेंट नजदीक सामने आ रही है वैसे ही इससे जुडी अपडेट साने आया रही है. बता दें, पिछली बार रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने जीत हासिल किया था लम्बे समय बाद चैंपियंन बनी थी. अब इस बार यह टूर्नामेंट T20 WORLD CUP 2026 भारत-श्रीलंका में होना है. वही भारतीय टीम एक बार फिर बड़ा दांवेदार है. ऐसे में देखना होगा क्या भारत इस बार अपनी ट्रॉफी डिफेंड कर सकता है. आइये जानते है इस T20 WORLD CUP 2026 से जुडी बड़ी खबर.
इस जगह खेली जाएगी T20 WORLD CUP 2026 की सेमीफाइनल-फाइनल
T20 WORLD CUP 2026 का पहला मैच का वेन्यू सेमीफाइनल वेन्यु तय हो चुका है. 2026 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2026) का आगाज 7 फरवरी से होने और 8 मार्च तक चलने की संभावना है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग मैच और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है. सेमीफाइनल के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को चुने जाने की पूरे आसार हैं. अगर श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो वह अपना मैच कोलंबो में खेलेगी.
भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए वेन्यु तय
रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है BCCI ने पहले ही तय कर लिया है कि अगर भारत और पाकिस्तान का मैच होता है, तो वह श्रीलंका में खेला जाएगा. वही पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल में पहुँचती है और सेमीफाइनल में भारत-पाक का मैच होता है तो यह कोलम्बो में खेला जायेगा. वही दूसरा सेमीफाइनल मुंबई में खेला जायेगा. और पाकिस्तान फाइनल में पहुँचता है तो यह न्यूट्रल वेन्यु पर खेला जाएगा.
भारत में यह मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद होंगे, जबकि श्रीलंका में प्रेमदासा स्टेडियम और पल्लेकेले में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले होंगे. इनके अलावा, दाम्बुला और हंबनटोटा में से कोई एक तीसरा वेन्यू होगा. इस बार हर स्टेडियम को कम से कम 6 मैच मिलने की उम्मीद है.
