आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बांग्लादेश ने अपना नाम वापस ले लिया है. आईपीएल 2026 (IPL 2026) से मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के बैन किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने आईसीसी को पत्र लिखा कि भारत में उनके खिलाड़ियों को खतरा है. हालांकि आईसीसी ने बांग्लादेश को साफ तौर पर मना कर दिया कि बांग्लादेश को भारत में जाकर ही टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के मैच खेलने होंगे.
इसके बाद बांग्लादेश ने आईसीसी को मना कर दिया कि वो भारत में जाकर अपने मैच नही खेलेंगे, बांग्लादेश ने अपना नाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) अपना नाम वापस ले लिया है. इसके बाद BCB के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने भारत पर काफी गंभीर आरोप लगाया है.
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने लगाए ये आरोप
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से अपने नाम वापस लेने के बाद अब बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आसिफ नजरुल ने कहा कि
“भारत में हमारी सुरक्षा को लेकर अब तक कुछ नहीं बदला. यही कारण है कि हम भारत में किसी भी हाल में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे.”
आसिफ नजरुल ने आगे लिखा कि
“इसमें कोई दो राय नहीं कि हम अपना फैसला बदलेंगे. हमें लगता है कि आईसीसी ने हमारे साथ इंसाफ नहीं किया. अभी भी उम्मीद है कि आईसीसी हमारे साथ इंसाफ करेगा.”
भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए आसिफ नजरुल ने कहा कि
“भारत जैसा देश हमारे एक खिलाड़ी यानी की मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा नहीं दे पाया. भारत में क्रिकेट बोर्ड ही सरकार का हिस्सा है. ऐसे में न तो आईसीसी और न ही भारत सरकार ने ये कहा कि हमारे खिलाड़ी भारत में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने हमारी पूरी टीम, पत्रकार और फैंस को लेकर कोई गारंटी नहीं दी.”
T20 World Cup 2026 में स्कॉटलैंड की टीम लेगी अब बांग्लादेश की जगह
स्कॉटलैंड की टीम इस बार टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. स्कॉटलैंड यूरोपियन क्वालीफायर में चौथे स्थान पर रहे थे. हालांकि अब बांग्लादेश के विश्व कप से नाम लेने के बाद स्कॉटलैंड की टीम को डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी. आईसीसी के नियमो के अनुसार क्वालीफिकेशन में नंबर 4 पर रहने वाली टीम को मौका मिलेगा.
स्कॉटलैंड की टीम इसके पहले भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2009 में वाइल्डकार्ड एंट्री कर चुकी है, जब वीजा कारणों की वजह से जिम्बाब्वे की टीम नही आई थी, तो स्कॉटलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे की जगह ली थी.
