T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 शेड्यूल का ऐलान होने के बाद सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. न्यूयार्क और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी भी धीरे-धीरे टीम से जुड़ने लगे है. BCCI ने भारतीय टीम ऐलान 30 अप्रेल को कर दिया है. हलांकि इस 15 सदस्यीय टीम को देखकर फैन्स भी भड़के नजर आ रहे है साथ ही कई एक्सपर्ट भी टीम पर सवाल खड़ा कार सकते है. आज हम उन खिलाड़ियों का नाम बताएँगे जिसका चयन टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है और टी20 विश्वकप का सपना टूट भी सकता है.

T20 World Cup 2024 में ये 3 खिलाड़ी डूबोएंगे नैया

मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम में गेंदबाजी लाइन अप की बात करे तो T20 World Cup 2024 में सबसे कमजोर कड़ी गेंदबाजी नजर आ रही है. तेज गेंदबाज में मोहम्मद सिराज का चयन हुआ है. उनकी प्रदर्शन की बात करे टी20 के लिहाज से बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. पूरे आईपीएल में प्रदर्शन पर नजार डाले तो वह अपने टीम को किसी मुकाबले में जीत नहीं दिला सके है. हालाँकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन टी20 में वह रन देते ही नजर आते है.

सिराज ने टी20 में प्रदर्शन की बात करे 8.78 के औसत से रन दिए है. अगर आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 35 की औसत और 9 की ईकानमी  से कुल 13 विकेट लिए हैं.

ऐसे में भारतीय टीम की नैया एक बार फिर इस खिलाड़ी की वजह से डूब सकती है.

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की बात करे तो हमेशा चोट से जूझते रहने वाले या भारतीय ऑलराउंडर अपने करियर में बहा खराब दौर से गुजर रहे है. गेंदबाजी में वह अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर टीम से बाहर होते ही है लेकिन उनक प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2024) में एक बड़ा मुसीबत बन सकते है. आईपीएल के इस सीजन में नाही उनकीं गेंदबाजी और नाही बल्लेबाजी से हिट रहे. वही उनकी टीम मुंबई इंडियंस की भी बदतर स्थिति रही है. इसलिए टी20 विश्वकप 2024 में भी औसत प्रदर्शन से टीम की नैया डुबो सकते है.

रविंद्र जडेजा

T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में दमदार माने जाते है . लेकिन बात करे मौजूदा दौर की तो उनका प्रदर्शन कुछ सही नहीं रहा है. गेंदबाजी में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी है. उनका स्ट्राइक रेट धीम है. और टीम इंडिया में उनकी बल्लेबाजी क्रम काफी नीचे आती है. ऐसे में उनकी धीमी बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकती है.

आईपीएल 2024 में जडेजा के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने 14 मैच खेले और 44.50 की औसत और 142.78 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाने में सफल रहे. एक गेंदबाज के तौर पर वह 46.13 की खराब औसत और 7.85 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 8 विकेट लेने में सफल रहे है.

ALSO READ:Pat Cummins: ‘पूरे सीजन में अच्छा किया लेकिन क्वालीफायर में ही..’, हार के बाद भड़के पैट कमिंस, इन खिलाडियों को लताड़ा