T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का नया कोच फाइनल, गौतम गंभीर की छुट्टी, एक भी सीरीज नहीं हारने वाले दिग्गज को जिम्मेदारी
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का नया कोच फाइनल, गौतम गंभीर की छुट्टी, एक भी सीरीज नहीं हारने वाले दिग्गज को जिम्मेदारी

T20 WC 2026:आने वाले कई सालों तक लगातार टीम इंडिया को आईसीसी के कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ हो रही है. वही साल के अंत यानी अक्टूबर में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है जिसके बाद 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) खेला जाएगा जिससे पहले देखा जाए तो टीम इंडिया के नए हेड कोच को नियुक्त किया जा सकता है.

उनके ऊपर बड़े टूर्नामेंट में भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. आपको बता दे कि गौतम गंभीर जब से हेड कोच बने हैं तब से लगातार वह आलोचना का सामना कर रहे हैं जिनका कार्यकाल 2027 तक है लेकिन माना जा रहा है कि उससे पहले ही उनका पत्ता कट सकता है.

T20 WC 2026: ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच

2026 में श्रीलंका और भारत की संयुक्त मेजबानी में जो वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) होना है, उससे पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में अगर टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती है तो फिर यहीं से गौतम गंभीर की विदाई तय हो जाएगी क्योंकि इससे पहले उनकी अगुवाई में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भारत को टेस्ट सीरीज हारना पड़ा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत नहीं पहुंच पाया.

ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को नया हेड कोच नियुक्त कर सकती है. जो पहले भी भारत के लिए कई मौके पर हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं और टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है.

गंभीर के पास कुर्सी बचाने का आखिरी मौका

मौजूदा समय में देखा जाए तो वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख है जो इससे पहले आयरलैंड दौरे पर मुख्य कोच रह चुके हैं और अंडर-19 टीम को कोचिंग दे चुके हैं. उन्हें कोचिंग का काफी लंबा अनुभव है. ऐसे में गौतम गंभीर के बाद एक नए हेड कोच के रूप में वह बीसीसीआई की पहली पसंद हो सकते हैं. आपको बता दे कि गौतम गंभीर से पहले वीवीएस लक्ष्मण का नाम आगे चल रहा था.

आखिर में गौतम गंभीर के पास अपनी कुर्सी बचाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक का समय है जिसमें उन्हें हर हाल में भारत को चैंपियन बनाना होगा तभी जाकर टीम इंडिया के फैंस राहत के सांस लेंगे. इस वक्त देखा जाए तो बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है जिनके खराब फार्म को देखते हुए उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने के हिदायत दी गई थी ताकि वह शानदार फार्म में वापसी कर सके.

ALSO READ:IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मयंक यादव का डेब्यू, भुवनेश्वर को भी मौका, इन 16 खिलाड़ी को मौका