Posted inन्यूज, क्रिकेट

Suryakumar Yadav: “इस जीत का पूरा श्रेय उसे जाता है..’, वाशिंगटन या अक्षर को नजरअंदाज कर सूर्या ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम जहाँ 1-0 से पीछे चल रही थी अब सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. आज एक मैच में भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी और टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. Suryakumar Yadav की कप्तानीमें  भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी के लिए उतरे. दोनों ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन अभिषेक एक बार फिर 28 रन बनाये लेकिन बड़ी पारी नहीं खेला लेकिन टीम के लिए गिल ने 46 रन सबसे ज्यादा रन बनाया. और 168 रन का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 119 रन पर ऑलआउट हुई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2- से बढ़त बना ली. जीत में स्पिन का रोल अहम् रहा है. Suryakumar Yadav ने इस जीत का अलसी श्रेय भी दिया है.

Suryakumar Yadav ने इन 2 खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

वही कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस जीत के बारे में बयान देते हुए जीत के बाद बात करते हुए इस जीत के लिए अभिषेक और गिल को श्रेय दिया लेकिन गेंदबाजी की जमकर तारीफ किया. उन्होंने कहा कि,

“सभी बल्लेबाजों को, खासकर अभिषेक और शुभमन को, श्रेय जाता है. पावरप्ले में जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की, वो स्मार्ट था. उन्हें जल्दी ही अंदाज़ा हो गया कि ये 200+ के लिए कोई आम विकेट नहीं है. सभी ने योगदान दिया, और ये पूरी टीम का बल्ले से प्रयास था. बाहर से भी संदेश साफ़ थे, मैं और गौती भाई एक ही राय रखते थे. गेंदबाज़ों ने तेज़ी से तालमेल बिठाया, खासकर थोड़ी ओस पड़ने पर. उन्होंने जिस तरह से गेंदबाज़ी की वो शानदार थी. ऐसे गेंदबाज़ होना बहुत अच्छा है जो आपको दो या तीन ओवर दे सकें, और कभी-कभी तो चार भी. ये हालात पर निर्भर करता है, कभी वाशिंगटन चार ओवर फेंकता है, तो कभी शिवम या अर्शदीप कम. ये लचीलापन हमारे लिए फ़ायदेमंद है. हर कोई आगे आकर टीम की ज़रूरत के हिसाब से काम करने को तैयार है.

बता दें, भारतीय टीम ने इस मैच में जबरदस्त वापसी किया था एक समय 65 रन पर केवल 1 विकेट ही गिरा था लेकिन इस छोटे स्कोर का पीछ करने में वरुण, अक्षर और सुंदर की स्पिन गेंदबाजी ने 9.2 ओवर फेंके 49 रन दिया और 6 विकेट इसमें लिए इस मैच में जीत हासिल हुई.

ALSO READ:IND vs AUS: हार रही थी टीम इंडिया तभी कप्तान सूर्या के इस फैसले ने पलट दिया गेम, सुन्दर ने नहीं इस गेंदबाज ने दिलाई जीत

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...