Posted inक्रिकेट, न्यूज

अफ्रीका सीरीज में नही चला बल्ला तो खुद को टी20 विश्व कप से दूर कर लेंगे सूर्यकुमार यादव? भारतीय कप्तान ने दिया ये जवाब

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026
अफ्रीका सीरीज में नही चला बल्ला तो खुद को टी20 विश्व कप से दूर कर लेंगे सूर्यकुमार यादव? भारतीय कप्तान ने दिया ये जवाब

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, अब इस सीरीज में सिर्फ 2 ही मैच बचे हैं. भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले सिर्फ 7 और टी20 मैच खेलने हैं. भारत को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 टी20 मैच खेलने हैं, जबकि 5 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.

इस टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. भारतीय टीम के कप्तान ने तीसरा टी20 मैच जीतने के बाद क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Suryakumar Yadav की फॉर्म है भारत के लिए चिंता की विषय

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फॉर्म चिंता का विषय है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अब तक 3 मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के कप्तान का ऐसा फॉर्म भारत के लिए अच्छी खबर नही है.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने फॉर्म पर बात करते हुए कहा कि

“बात यह है कि मैं नेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास कर रहा हूं और जब मैच आएगा, जब रन बनाने होंगे, तो वे जरूर बनेंगे. लेकिन हां, मैं रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं, आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, लेकिन रन बनाने से बार-बार चूक रहा हूं. मुझे लगता है कि हम आज रात इस जीत का आनंद लेंगे. हम आज रात जीत का जश्न मनाएंगे. हम कल लखनऊ पहुंचकर बैठेंगे और फिर देखेंगे कि इस मैच में क्या हुआ और उस पर चर्चा करेंगे.”

टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी पर बोले कप्तान Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दूसरे टी20 में मिली शर्मनाक हार के बाद तीसरे टी20 में धमाकेदार वापसी पर बात की है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“मुझे लगता है कि यह खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है. सीरीज में वापसी करना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और हमने भी वही किया, हम बुनियादी बातों पर वापस लौटना चाहते थे. वही चीजें करना चाहते थे जो हम कटक में कर रहे थे और परिणाम हमारे पक्ष में रहे. देखिए, चंडीगढ़ में खेले गए मैच से हमने बहुत कुछ सीखा. गेंदबाजों ने एक साथ बैठकर चर्चा की, हमारी टीम मीटिंग भी अच्छी रही. हम अभ्यास सत्र के लिए आए और वही चीजें करने की कोशिश की जो हमने कटक में की थी. हम बुनियादी बातों पर वापस लौटे. हमने बहुत सारी नई चीजें करने की कोशिश नहीं की, लेकिन मुझे लगता है कि उस समय बुनियादी बातें बहुत महत्वपूर्ण थीं.”

ALSO READ: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद एडेन मार्करम ने खोया आपा, सरेआम दिखाया गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...