Posted inक्रिकेट, न्यूज

श्रेयस अय्यर की छुट्टी, तिलक वर्मा की जगह नंबर 3 पर ये खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1 दिन पहले कर दिया ऐलान

Suryakumar Yadav on Team India IND vs NZ
श्रेयस अय्यर की छुट्टी, तिलक वर्मा की जगह नंबर 3 पर ये खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1 दिन पहले कर दिया ऐलान
News on WhatsAppJoin Now

Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने शिकस्त दी और कीवी टीम ने पहली बार भारत में 2-1 से सीरीज जीता. अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाना है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच का पहला टी20 मैच कल नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाना है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच से एक दिन पहले ही बताया है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जगह नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करने वाला है.

Suryakumar Yadav ने बताया कौन करेगा नंबर 3 पर बल्लेबाजी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल पहला टी20 मैच खेला जाना है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच से पहले साफ कर दिया है कि संजू सैमसन और ईशान किशन (Sanju Samson and Ishan Kishan) दोनों को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. इसके पहले टीम के दो विकेटकीपर जितेश शर्मा और संजू सैमसन भी एक साथ खेल चुके हैं.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) के जगह पर नंबर 3 पर ईशान किशन बल्लेबाजी करेंगे. सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे, वहीं संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं.

तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर हैं टीम इंडिया का हिस्सा

भारतीय टीम के नंबर 3 के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ही शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि वो विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पेट दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए और इस दौरान डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी, जिसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 3 टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई ने तिलक वर्मा की जगह पहले 3 टी20 मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को जगह दी है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले टी20 मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे. बीसीसीआई ने चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह पर रवि बिश्नोई को जगह दी है.

ALSO READ: भारतीय बल्लेबाज का खुलासा बताई अंदर की बात, इस शख्स के कहने पर छिनी गई रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...