Suryakumar Yadav post match IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कल 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 213 रन अपने नाम किया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम (Srilanka Cricket Team), भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई. श्रीलंका की टीम सिर्फ 170 रनों पर ही आलआउट हो गई, जिसके बाद भारत ने 43 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है.
Suryakumar Yadav ने इन्हें दिया जीत का श्रेय
भारतीय टीम के जीत में अहम योगदान देने की वजह से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ 26 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया.
मैन ऑफ द मैच का ख़िताब लेते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि
“भले ही श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उन्हें शुरू से लग रहा था कि मेजबान टीम के खिलाफ मैच में वह दबदबा बनाए थे, क्योंकि वह भाग्यशाली रहे कि मैच में ओस नहीं थी.”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा कि
“हमने कभी नहीं सोचा था कि खेल हमसे दूर चला जाएगा, जिस तरह से हमने विश्व कप खेला और जिस स्थिति से हमने इसे जीता, उससे हमें याद आया कि खेल अभी भी बहुत दूर है.”
भारतीय गेंदबाजों ने 26 गेंदों में झटके 7 विकेट
श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके ओपनर्स बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ही ओपनर्स ने मिलकर 124 रन बनाए, जिसमे पथुम निशांका ने 79 और कुसल मेंडिस ने 45 रनों का योगदान दिया. इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों में कुसल परेरा ने 20 और कामिन्दु मेंडिस ने 12 रन बनाए.
इन चारो के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. श्रीलंका के 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके, वहीं 2 बल्लेबाजों ने 2-2 रन बनाए, तो मथीशा पथिराना ने 6 रन बनाए. अंत में भारतीय गेंदबाजों ने मात्र 26 गेंदों में श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को आउट किया और सिर्फ 21 रन बनाने दिया.