Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इस जीत के लिए आलराउंडर प्रदर्शन किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में छक्का लगाकर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय टीम की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
भारतीय टीम की जीत के बाद भी खुश नही हैं कप्तान Suryakumar Yadav
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की जीत से बेहद खुश हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि वो सब कुछ काम कर गया, जिसकी चर्चा हमने टीम मीटिंग में की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक साथ 6 गेंदबाजों का प्रयोग करने पर कहा कि
“हमने बस अपने कौशल का समर्थन करने की कोशिश की और हमने अपनी टीम की मीटिंग में जो निर्णय लिया, वह काम आया. जिस तरह से लोगों ने नए मैदान पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह बहुत अच्छा था. जब आप मैदान पर होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है कि किसे गेंदबाजी करनी है. हर बार जब आपके पास एक अतिरिक्त विकल्प होता है, तो यह अच्छी बात है.”
भारतीय टीम ने इस मैच में जीत तो हासिल कर ली, लेकिन जितनी शानदार भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी रही, फील्डिंग उतनी ही खराब रही. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की खराब फील्डिंग से नाराज दिखे, भारतीय टीम के जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इसमें सुधार की बात करते हुए कहा कि
“आप हर नए खेल में कुछ नया सीखते हैं. सुधार करने के लिए हमेशा कुछ क्षेत्र होते हैं, हम बैठेंगे और अगले गेम में इसके बारे में बात करेंगे.”
भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, बल्लेबाजों ने ढाया कहर
टॉस हारकर जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (27) और आलराउंडर मेहदी हसन मिराज (35) के बदौलत बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए. इस दौरान भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके, वहीं हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर के अलावा डेब्यू करने वाले मयंक यादव को 1-1 विकेट मिला.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 29-29 रन बनाए, वहीं हार्दिक पंड्या ने मात्र 16 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम इंडिया को 11.5 ओवर में ही जीत दिला दिया और भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.