Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs NZ: फॉर्म में वापस आते ही सूर्यकुमार यादव ने कोच गौतम गंभीर को नजरअंदाज कर इन 2 लोगों को दिया विस्फोटक पारी का श्रेय

Suryakumar Yadav on Gautam Gambhir Ajit Agarkar
IND vs NZ: फॉर्म में वापस आते ही सूर्यकुमार यादव ने कोच गौतम गंभीर को नजरअंदाज कर इन 2 लोगों को दिया विस्फोटक पारी का श्रेय
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के बाद फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. पिछले 14 महीने में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक भी अर्द्धशतक नही आया था, लेकिन आज सूर्यकुमार यादव ने लगातार इस साल का दूसरा अर्द्धशतक जड़ा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच के बाद अपनी शानदार फॉर्म पर बात की, इसका पूरा श्रेय सूर्यकुमार यादव ने ऐसे 2 लोगों को दिया, जिनकी बदौलत वो टीम इंडिया तक पहुंच सके हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

कोच को नजरअंदाज कर इन 2 लोगों को दिया Suryakumar Yadav ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपने टीचर और प्रिंसीपल को देते हुए कहा कि

“टीचर और प्रिंसिपल ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त समय दिया था. मैं ग्राउंड पर जाकर खेलता था. मैंने वहीं जाकर डोमिनेशन सीखा. हम इसी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते थे. ऊपर के दोनों बल्लेबाजों ने मेरा काम आसान कर दिया था.”

भारतीय टीम विकेट गिरने के बाद भी तेजी से ही बल्लेबाजी कर रही है, ऐसा क्यों? इस पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

“मुझे लगता है हमने इस बारे में बात की है. हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं, चाहे हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हों या लक्ष्य का पीछा कर रहे हों. बेशक, उदाहरण के लिए, अगर कल हम 20 रन पर 3 विकेट या 40 रन पर 4 विकेट खो देते हैं, तो हमें बल्लेबाजी करना आता है, लेकिन अगर आप अलग तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यही सबसे अच्छा तरीका है और शीर्ष 2-3 बल्लेबाजों के बारे में क्या कहूँ? उन्होंने मेरा काम बहुत आसान कर दिया.”

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के शुरुआती 2 विकेट पहले 2 ओवरों में गिर गए. इसके बाद तीसरा विकेट भी जल्दी ही गिर गया. न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद ग्लेन फिलिप्स के 48 और मार्क चैपमैन के 32 रनों की बदौलत 153 रन बनाए.

भारतीय टीम जब इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की, ईशान किशन 28 रन बनाकर आउट हुए. यहाँ से पारी सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने संभाली. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 और 20 गेंदों में 68 रन बनाए और भारत को 10 ओवरों में ही 8 विकेट से जीत दिला दी.

ALSO READ: अभिषेक शर्मा ने जानबूझकर नही तोड़ा युवराज सिंह का सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड, कहा “युवी पाजी गुरु…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...