Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने आज के मैच में टॉस गंवा दिया है. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आज टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए हैं. भारतीय कप्तान ने आज के मैच से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), हर्षित राणा (Harshit Rana) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर रखने का फैसला किया है.
Suryakumar Yadav ने कहा ये खिलाड़ी नही हैं आज टीम इंडिया का हिस्सा
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि आज के मैच में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतर रही है. भारतीय कप्तान ने कुलदीप यादव, हर्षित राणा और शुभमन गिल को बाहर रखने की वजह बताई है. हालांकि ये बदलाव पहले से ही तय नजर आ रहे थे.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस हारने के बाद प्लेइंग 11 को लेकर बदलाव के बारे में कहा कि
“हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, विकेट अच्छा दिख रहा है, ओस नहीं होगी और हम जल्दी रन बनाना चाहते हैं. पिच लगभग फुल लग रही है. देखते हैं इस मैच से हमें क्या मिलता है, हां सीरीज दांव पर है, लेकिन यह खुद को अभिव्यक्त करने और खेल का आनंद लेने के बारे में है. हर्षित की जगह बुमराह आए हैं, कुलदीप की जगह वाशी आए हैं और गिल को लखनऊ में थोड़ी चोट लग गई थी, इसलिए संजू टीम में हैं”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया है कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करके अपने बल्लेबाजी क्रम को टेस्ट करना चाहती थी और इसके बाद गेंदबाजों पर दबाव डालना चाहती थी क्योंकि जल्द ही टी20 विश्व कप 2026 खेला जाना है, जहां पर टॉस किसी के पक्ष में नही होगा.
IND vs SA दोनों टीम की प्लेइंग XI
भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (सी), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
