Posted inक्रिकेट, न्यूज

15.2 ओवरों में 209 रन बनाकर 7 विकेट से जीतने के बावजूद गुस्सा हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव, कहा “मुझे गुस्सा आया कि उसने…

Suryakumar Yadav post MATCH TEAM INDIA IND vs NZ
15.2 ओवरों में 209 रन बनाकर 7 विकेट से जीतने के बावजूद गुस्सा हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव, कहा “मुझे गुस्सा आया कि उसने...
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कल रात न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार अर्द्धशतकीय पारी खेली. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत 28 गेंद शेष रहते ही 209 रन बनाकर 7 विकेट से शिकस्त दी. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी जमकर गरजा.

न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवरों में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के 44 और कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के 47 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाने में सफल रही, इसके बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 15.2 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच के बाद बात की और ईशान किशन को इस जीत का पूरा श्रेय दिया.

Suryakumar Yadav ने ईशान किशन को दिया भारत की जीत का पूरा श्रेय

भारतीय टीम को 7 फरवरी से अपने ही सरजमीं पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है. ऐसे में जब हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा कि क्या भारत इसी तरह टी20 विश्व कप में खेलेगा? इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

“मुझे नहीं पता कि ईशान ने दोपहर के खाने में क्या खाया था या मैच से पहले क्या प्री-वर्कआउट किया था, लेकिन मैंने कभी किसी को 6 विकेट पर 2 रन होने के बावजूद पावरप्ले में 67 या 70 रन बनाते हुए नहीं देखा. मुझे यह अविश्वसनीय लगा. 200 या 210 रनों का पीछा करते हुए, हम बल्लेबाजों से यही चाहते हैं – मैदान पर उतरें, खुलकर खेलें, अपने खेल का आनंद लें और आज उसने बिल्कुल यही किया.”

 मुझे मैच का सबसे अच्छा नजारा देखने का मौका मिला: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगे मजाक में कहा कि

“मुझे गुस्सा आया कि उसने पावरप्ले में मुझे स्ट्राइक नहीं दी, लेकिन कोई बात नहीं. मुझे थोड़ा समय मिला, मैंने आठ-दस गेंदें खेलीं, और मुझे पता था कि बाद में, जब मुझे समय मिलेगा, तो मैं इसकी भरपाई कर लूंगा.”

सूर्यकुमार यादव ने बताया क्या था फॉर्म में वापसी का फ़ॉर्मूला

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जब पूछा गया कि इस मैच में सबसे बड़ा प्लस पॉइंट आपका फॉर्म में आना रहा, ये कैसे हुआ तो सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“बिल्कुल, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं नेट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. पिछले दो-तीन हफ्तों में मैंने घर पर जो कुछ भी किया, उससे मदद मिली. मुझे अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिला, अच्छे अभ्यास सत्र हुए, और मैं अभी जो हो रहा है उसका पूरा आनंद ले रहा हूं.”

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय गेंदबाजों के तारीफों के बांधे पूल

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जब पूछा गया कि ओस के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 208 रनों पर रोक दिया, क्या इसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“हां, मुझे लगता है कि यह एक शानदार प्रयास था. जब वे 100 या 110 रन पर 2 विकेट के आसपास थे, तो हमें लगा कि स्कोर 225 या 230 होगा, जैसा कि नागपुर में हुआ था, लेकिन कुलदीप, वरुण और दुबे के उस एक ओवर ने जिस तरह से गेंदबाजी की – मुझे लगता है कि सभी गेंदबाजों ने उस समय जिम्मेदारी संभाली. उन्हें 208 रनों पर रोकना गेंदबाजी यूनिट का एक शानदार प्रयास था.”

वहीं जब हर्षा भोगले ने कहा कि भारत ने टी20 विश्व कप 2026 से पहले अपने विरोधियों को डराना शुरू कर दिया है. हर कोई सोच रहा है, “हम भारत को कैसे रोकें? इस पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

“मुझे अभी जो हो रहा है, उसका बहुत आनंद आ रहा है. टीम में बहुत खुशनुमा माहौल है, और मैं चाहता हूं कि सभी इस खुशनुमा माहौल में रहें. हम चाहे कुछ भी हो जाए, उसी तरह की क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

ALSO READ: शिवम दुबे का खुलासा 6 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद बना ये प्लान, जिसकी वजह से 7 विकेट से जीती टीम इंडिया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...