Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के सामने भारतीय टीम फाइनल, सूर्यकुमार(कप्तान), गिल(उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर को मौका

पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के सामने भारतीय टीम फाइनल, सूर्यकुमार(कप्तान), गिल(उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर को मौका
पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के सामने भारतीय टीम फाइनल, सूर्यकुमार(कप्तान), गिल(उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर को मौका

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ओवल के खिलाफ मैच जीतकर सीरीज को बराबर किया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में जाकर जिस तरह का जज्बा दिखाया उसकी चारो ओर चर्चा और तारीफ हुई। अब भारतीय टीम अपने अगले प्लान के लिए तैयार है। इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने अभी से ही अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है।

इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है वहीं टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस टीम में बतौर उपकप्तान शामिल होंगे। वहीं आईपीएल में धमाकेदार प्रर्दशन करने वाले श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी प्रबल होती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में ये टूर्नामेंट कब होगा और टीम कैसी होगी?

अगले दौरे तैयार है भारतीय टीम

इंग्लैंड से सीरीज समाप्ति के बाद टीम इंडिया को अब एशिया कप के लिए यूएई का दौरा करना है। साल 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया था। इस बार सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उनके नेतृत्व में टीम को एशिया कप जिताने का काम होगा।

यह खिलाड़ी हो सकता है टूर्नामेंट में उपकप्तान

अगर भारतीय टीम के टी-20 सीरीज के बारे में बात की जाए तो टीम इंडिया ने अपनी आखिरी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल थे लेकिन अब कहा जा रहा है कि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने का बोर्ड ने पूरा मन बना लिया है। वहीं विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को इस टीम में मौका दिया जा सकता है क्योंकि वो लंबे समय से सभी प्रारूपों में अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं। ऋषभ पंत इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी चोट गहरी है उनको सही होने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा। वहीं दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन टीम में मौजूद रहेंगे।

श्रेयस अय्यर की होगी टीम में लंबे समय बाद होगी वापसीः 

एशिया कप में लंबे समय के बाद टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो साल 2023 दिसंबर में कीवी टीम के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था, तबसे वो टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा आरामः

एशिया कप में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वहीं टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल संभालेंगे। वहीं नंबर 3 पर केएल राहुल तो 4 नंबर पर श्रेय़स अय्यर को भेजा जा सकता है। इसके अलावा टीम में तिलक वर्मा, संजू सैमसन भी बल्लेबाज के रूप में मौजूद रहेंगे। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम में ऑलराउंडर के रूप में रहेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे। वहीं स्पिनर के रूप में टीम में कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती उपस्थित रहेंगे।

एशिया कप के लिए संभावित स्कवाडः

शुभमन गिल(वाइस-कैप्टन), सूर्यकुमार यादव(कप्तान),केएल राहुल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ:एशिया कप 2025 से वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल हुआ ऐलान, जानिए पाकिस्तान से कब-कब है मैच

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...