Suryakumar Yadav: आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने में अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं, नवंबर में सभी टीमों की रिटेन और रिलीज लिस्ट आने वाली है. इस दौरान कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम का साथ छोड़ सकते है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को खुद फ्रेंचाइजी ही बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इसी बीच खबर आ रही है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
भारतीय टीम (Team India) के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस के उप कप्तान हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि आईपीएल 2026 से पहले वो फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा की वजह से मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं Suryakumar Yadav
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को काफी क्लोज फ्रेंड माना जाता है. सूर्यकुमार यादव कई बार ये बात सरेआम कह चुके हैं कि वो रोहित शर्मा को अपना बड़ा भाई मानते हैं और उनकी हर बात को मानते हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कई इंटरव्यू में इस बात को कहा है कि वो रोहित शर्मा के कप्तानी स्टाइल को कॉपी करते हैं और उसका परिणाम सबके सामने है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा, आईपीएल 2026 से पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. अभिषेक नायर को केकेआर ने अपना नया कोच बनाया है और अभिषेक नायर, रोहित शर्मा के काफी क्लोज फ्रेंड हैं, ऐसे में ये माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल ख़िताब जीताने वाले रोहित शर्मा को वो अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं.
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ते हैं, तो सूर्यकुमार यादव भी उनके साथ केकेआर से जुड़ सकते हैं. केकेआर ने आईपीएल 2025 से पहले भी सूर्यकुमार यादव को कप्तानी ऑफर किया था, वहीं रोहित शर्मा को जब मुंबई इंडियंस के कप्तानी से हटाया गया था, तो सूर्यकुमार यादव ने काफी विरोध किया था.
रोहित शर्मा अगर केकेआर के कप्तान बनते हैं, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को केकेआर (KKR) का उपकप्तान बनाया जा सकता है. वहीं रोहित शर्मा के जाने के बाद वो केकेआर के कप्तान के तौर पर आगे खेल सकते हैं, गौतम गंभीर युग में पहले भी सूर्यकुमार यादव केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं.
Suryakumar Yadav का टी20 और आईपीएल में प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए 90 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान भारत के लिए 85 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 37.08 के औसत और 164.20 के स्ट्राइक रेट से 2670 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान भारत के लिए 21 अर्द्धशतक और 4 शतकीय पारी खेल चुके हैं.
वहीं आईपीएल की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 2 टीमों के लिए 166 मैच खेले हैं, इस दौरान 166 मैचों की 151 पारियों में 35.04 के औसत और 148.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 4311 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव के नाम आईपीएल में 2 शतक और 29 अर्द्धशतक दर्ज हैं. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव के नाम 103 नॉट आउट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज है.
ALSO READ: “ज्यादा मत उड़….हर्षित राणा को कोच गौतम गंभीर का 2 टूक, पहले टी20 से पहले गौतम के गंभीर बोल
