Suryakumar Yadav:भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 48 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका अक्षर पटेल (Axar Patel), शिवम दुबे (Shivam Dube) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की रही, लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस जीत का श्रेय शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की पारी को दिया.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस जीत का श्रेय दिया और टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की तारीफ़ की, लेकिन जब मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल (Axar Patel) आए तो उन्होंने बल्लेबाजी क्रम पर निराशा जताई और जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को दिया. इसके बाद ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नही चल रहा है.
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम पर उठाया सवाल
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में 11 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में भी 20 रन देकर 2 विकेट झटके, जिसके बाद पोस्ट मैच में उन्होंने टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम पर निराशा जताते हुए कहा कि
“मुझे नहीं लगता कि छठा या सातवां नंबर मेरा पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम है. मैं बस क्रीज पर जाता हूं और टीम की जरूरत के मुताबिक खेलता हूं. मेरे हिसाब से बल्लेबाजों की यही ताकत है। मैं बल्लेबाजी के लिए निचले क्रम में गया. इसलिए मुझे विकेट को समझने का मौका मिल गया था. मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से बात भी की थी. पिच धीमी थी, लेकिन अप्रत्याशित उछाल था। इस वजह से बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी.”
Suryakumar Yadav ने इसके उल्ट कही ये बात
इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पोस्ट मैच में आए और अक्षर पटेल से उल्ट बयान देकर सभी को हैरान कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“सभी बल्लेबाजों को, खासकर अभिषेक और शुभमन को इस जीत का श्रेय जाता है. पावरप्ले में जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की, वह शानदार था. उन्हें जल्दी ही एहसास हो गया कि यह 200+ के लिए एक सामान्य विकेट नहीं है. सभी ने योगदान दिया, और यह बल्ले से पूरी टीम का प्रयास था. मैं और गौती भाई एक ही राय रखते थे. गेंदबाज जल्दी से पिच को भांप गए, खासकर जब थोड़ी ओस पड़ने लगी.”
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा कि
“जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह शानदार थी. ऐसे गेंदबाजों का होना बहुत अच्छा है जो आपको दो या तीन ओवर दे सकें, और कभी कभी तो पूरे 4 भी. यह स्थिति पर निर्भर करता है, कुछ दिन वाशिंगटन चार ओवर की गेंदबाजी करते हैं तो कुछ दिन शिवम या अर्शदीप कम गेंदबाजी कर सकते हैं. हर कोई आगे आकर टीम की जरूरत के अनुसार काम करने के लिए तैयार है.”
