Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने बताया दुनिया का महान वनडे बल्लेबाज का नाम, सचिन तेंदुलकर को नही इस भारतीय को बताया महान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने बताया दुनिया का महान वनडे बल्लेबाज का नाम, सचिन तेंदुलकर को नही इस भारतीय को बताया महान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने बताया दुनिया का महान वनडे बल्लेबाज का नाम, सचिन तेंदुलकर को नही इस भारतीय को बताया महान

क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा शुरू से रहा है. ऑस्ट्रेलिया को महान बनाने में उनके कप्तान का भी बड़ा हाथ रहा है. इसी में एक कप्तान जो ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानो में से गिने जाते है उनका नाम स्टीव वॉ का भी नाम है. वह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज भी है. लेकिन इस महान खिलाड़ी के नजर में वनडे में सबसे महान खिलाड़ी कौन है. ऑस्ट्रेलिया ने कई टीम के साथ खेला है और उनके कप्तान ने कई खिलाड़ी को भी गौर से देखा है . अब खुद स्टीव वॉ ने दुनिया का सबसे महान वनडे बल्लेबाज का नाम चुना है.

स्टीव वॉ ने सचिन तेंदुलकर को नहीं इस भारतीय बल्लेबाज को बताया महान

स्टीव वॉ से जब पूछा गया ODI का GOAT खिलाड़ी का नाम तो हर किसी के दिग्गज के दिमाग में पहला नाम सचिन तेदुलकर आएगा. लेकिन स्टीव वॉ ने सबको चौकाते हुए उनका नाम नहीं लिया है. खुद वनडे के एक महान बल्लेबाज स्टीव ने बताया इस फ़ॉर्मेट के लिए भारतीय दिग्गज विराट कोहली को  बताया सबसे महान खिलाड़ी. उन्होंने कहा कि,

“विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही विश्व क्रिकेट के दिग्गज हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में विराट की निरंतरता और क्लास उन्हें बाकी सभी से अलग बनाती है वह वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी है.”

वॉ ने कहा, “विराट कोहली को बल्लेबाज़ी करते देखना एक अनुभव है. गोल्ड कोस्ट के दर्शक भी उन्हें खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन हर मैच में खेलना संभव नहीं है.”

रोहित-कोहली के संन्यास पर स्टीव वॉ ने क्या कहा

वॉ यही नहीं रुके उन्होंने भारतीय टीम को नए युग में प्रवेश कर चुकी है. रोहित-विराट के टी20 से संन्यास पर उन्होंने कहा उनके संन्यास से भारतीय टीम नए युग में परवेश कर चुकी है वही उनके संन्यास के बाद नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है अब भारत के पास एक आधुनिक टी20 टीम है, जो जोश और प्रतिभा से भरी हुई है.

ALSO READ:बीच मैच में शिवम दुबे पर क्यों भड़के कप्तान सूर्यकुमार यादव, 1 गलती की वजह से सरेआम होना पड़ा शर्मसार

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...