steve smith and rohit sharma
"उन्हें दुबई में..." सेमीफाइनल से पहले भारत से डरे स्टीव स्मिथ, ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप, रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

Steve Smith: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में कल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के पास पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) अब तक इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतकर पहुंची है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) सिर्फ 1 मैच जीतकर और 2 मैच रद्द होने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची है.

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) को जिस अंदाज में शिकस्त दी है, उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत और आईसीसी पर आरोप लगाया है, जिसका जवाब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने करारे अंदाज में दिया है.

Steve Smith ने लगाया भारतीय टीम पर ये आरोप

पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने आज, कल होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने आईसीसी एवं भारत के खिलाफ जहर उगला है. स्टीव स्मिथ ने इस दौरान कहा कि उन्हें परिस्थिति का कोई अंदाजा नही है, ऐसे में उनके पास अपनी टीम के लिए कोई भी मैसेज नहीं है.

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि

“ईमानदारी से कहीं तो मेरे पास कोई भी मैसेज नहीं है. हमे सिर्फ मैदान में जाना और खेलना है. अगर एडवांटेज की बात करें तो मैं पता नहीं कि सही हूं या नहीं. लेकिन भारत को पता है कि ये विकेट किस तरह से काम कर रहे हैं और उनको मैदान की अच्छे से नॉलेज हो चुकी है. मैंने भी देखा कि स्क्वैर ब्लॉक्स काफी सूख चुके हैं. मैंने ग्राउंड्समैन से भी बात की है. भारत यहां पर अच्छा खेलता आ रहा है तो आने वाला मैच मेरे ख्यास से बढ़िया होने वाला है.”

रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

स्टीव स्मिथ ऐसे पहले खिलाड़ी नही है, जिन्होंने इस तरह का आरोप भारतीय टीम पर लगाया है. इससे पहले पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोंटिंग ये आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने ऐसे आरोप लगाने वालो को करारा जवाब दिया है.

रोहित शर्मा ने इस तरह की आलोचना करने वालो को जवाब देते हुए कहा कि

“ये दुबई है और हमारा घर नहीं है. हर मैच के लिए अभी तक अलग तरह की पिच मिली है और मुझे भी नहीं पता सेमीफाइनल कौन सी पिच पर होना है. इसलिए ये हमारे लिए भी नया जैसा है.”

ALSO READ: IND vs SA: अर्शदीप-मयंक यादव की वापसी, सिराज-नितीश रेड्डी को भी मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच में 15 सदस्यीय भारतीय टीम