Stephen Fleming on team india

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) से सम्बंध रखते हैं. न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के स्टेज लीग से ही बाहर हो गई है, ऐसे में न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया को ऐसी सलाह दी है, जिसकी बदौलत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही फाइनल जीतकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

Stephen Fleming ने कहा इस खिलाड़ी को दो प्लेइंग 11 में मौका

चेन्नई सुपर किंग्स को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Rohit Sharma and Rahul Dravid) को एक ऐसी सलाह दी है, जिससे भारत सिर्फ सुपर 8 में धमाल ही नहीं मचाएगा बल्कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भी अपने नाम कर लेगा.

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि,

‘‘अगर विकेटों से टर्न मिलता है जैसा कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उम्मीद की जा रही है, तो फिर (Stephen Fleming on Kuldeep Yadav in Super-8) कुलदीप इसमें विकेट लेने की अतिरिक्त क्षमता जोड़ सकते हैं.”

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा,

‘‘उनके पास अभी दोनों तरह के संयोजन आजमाने का मौका है जो कि अच्छा है, लेकिन खेल में आप लकीर का फकीर बनकर नहीं रह सकते जिससे कि आप परिस्थितियों का फायदा उठाने से चूक जाओ.”

सुपर 8 में भारत ने जीता अपना पहला मैच

भारतीय टीम ने सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम को शिकस्त दी. इसके बाद अब आज भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से है. भारत ने अब तक खेले 4 मैचों में 2 बाएं हाथ के स्पिनरों के साथ उतरा हैं जिसमे अक्षर पटेल तो सफल रहे हैं, लेकिन रविंद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर सके हैं. उन्हें सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला है और वो सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच ने रविंद्र जडेजा के इस तरह के खराब प्रदर्शन को लेकर कहा कि

‘‘मिशेल सेंटनर और जडेजा चेन्नई के लिए इसी तरह की भूमिका निभाते हैं और कुछ अवसरों पर हमारे लिए एक ही तरह के गेंदबाजों से आठ ओवर करवाना मुश्किल काम हो जाता है. वे एक ही तरह के कौशल वाले गेंदबाज हैं लेकिन उनमें भिन्नता भी है और अगर परिस्थितियों अनुकूल हों तो दोनों खतरनाक साबित हो सकते हैं.”

स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा कि

‘‘इसलिए भारत उनके ऑलराउंड कौशल और गेंदबाजी कौशल के कारण उन्हें मौका दे रहा है. जडेजा परिस्थितियां अनुकूल होने पर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं जैसा कि हम वर्षों से देख रहे हैं. जहां तक अक्षर का सवाल है तो वह न्यूयॉर्क जैसी कुछ अलग तरह की परिस्थितियों में आक्रमण को मजबूत बनाते हैं.”

ALSO READ: मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें बनाएंगी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह