Placeholder canvas

RSA vs IND: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी, केएल राहुल ने किया टीम में 4 बड़े बदलाव

पहले दोनों वनडे मैचों में हार के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए केपटाउन में उतरी है. जिस अंदाज में भारतीय टीम को पहले दोनों मुकाबलों में हार मिली है. उससे टीम पर दबाव और ज्यादा बढ़ गया है. आखिरी मैच में जीत दर्ज करते भारतीय टीम अपनी साख बचाने का प्रयास करेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम क्लीन स्वीप के लिए उतरेगी.

लगातार हार के बाद भी मजबूत नजर आ रही है भारतीय टीम

INDIAN TEAM

बतौर कप्तान और बल्लेबाज पहले मैच में फेल हुए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के केएल राहुल (KL RAHUL) अब आखिरी मैच में खुद को साबित करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. जहाँ पर उन्हें अनुभवी शिखर धवन और ऋषभ पंत का साथ मिलता नजर आ रहा है. गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह का साथ अन्य गेंदबाजो को देना होगा.

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बल्लेबाजी में क्विटंन डी कॉक (QUINTION DE KOCK) और रसी वन डर डुसेन भी नजर आ रहे हैं. जो लगातार रन बना कर रहे हैं. इनकी गेंदबाजी में भी स्पिनरों का प्रभाव दिख रहा है. पहले दोनों मैच में लुंगी एंगीडी ने भी अच्छा किया था.

INDIAN TEAM ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

INDIAN TEAM

सीरीज के आखिरी वनडे मैच में टॉस के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तान KL RAHUL और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा आए. जहाँ पर भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पार्ल में दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान माना जाता है. जिसकी वजह से सभी कप्तान टॉस जीतकर ऐसा ही फैसला करना चाहते हैं. इस मैच में जीत दर्ज करके जहाँ INDIAN TEAM सीरीज में सम्मान बचाना चाहेगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम (SOUTH AFRICA TEAM) की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी.

यहाँ पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

INDIAN TEAM

इंडिया की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जंयत यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन– क्विटंन डी कॉक, एडन मार्क्रम, जानेमन मलान, रसी डर वन डूसेन, टेम्बा बावूमा, डेविड मिलर, एंडिले फेकुलवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रीटीरिस, लुंगी एंगीडी, सिंसडा मंगाला.