आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने अपना ऐलान कर दिया है. अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर थी, इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, इस सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम किया, जबकि 1 मैच लखनऊ में धुंध की वजह से रद्द हो गया.
साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने भारत से मिली हार से सबक लेते हुए एक मजबूत टीम का ऐलान किया है और अपनी सबसे कमजोर कड़ी को टीम से बाहर कर दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से ट्रिस्टन स्टब्स को दूर रखा है.
ट्रिस्टन स्टब्स और रयान रिकेल्टन बाहर, रबाडा की वापसी
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा रहे ट्रिस्टन स्टब्स और रयान रिकेल्टन को साउथ अफ्रीका की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हुई है. ट्रिस्टन स्टब्स और रयान रिकेल्टन का प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहद खराब रहा था, इसी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2026 से दूर रखा है.
वहीं भारत दौरे पर चोट की वजह से दूर रहे कगिसो रबाडा फिट होकर साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) में वापसी कर चुके हैं. वहीं साउथ अफ्रीकन क्रिकेट बोर्ड ने क्वेना मफाका, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी और जेसन स्मिथ को टीम में बनाए रखा है.
एडेन मार्करम को बनाया टीम का कप्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं संन्यास से वापसी करने वाले क्विंटन डी कॉक को भी साउथ अफ्रीका की टीम ने जगह दी है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर जो 1 मैच जीतने में सफल रही थी, उस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने 90 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी मजबूत नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका की टीम में जहां एनरिक नॉर्किया और कगिसो रबाडा जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं, वहीं टीम में लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ जैसे युवा गेंदबाज मौजूद हैं, वहीं जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज जैसे घातक स्पिनर्स को भी साउथ अफ्रीका की टीम ने जगह दिया है.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए South Africa Cricket Team
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनेवन फरेरा, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, जेसन स्मिथ.
ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी फिर नजरअंदाज, जसप्रीत बुमराह को आराम
